झारखंड

jharkhand

11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिपः रविवार को होगा झारखंड और केरल का महामुकाबला

By

Published : Oct 23, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 10:18 PM IST

fourth-day-of-11th-hockey-india-junior-women-national-championship-2021-in-simdega

झारखंड में हॉकी का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. सिमडेगा चल रहे 11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में रविवार को झारखंड और केरल का महामुकाबला होगा.

सिमडेगाः 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का रोमांच और उत्साह चारों तरफ देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट के चौथे दिन हर मुकाबला जबरदस्त रहा. शनिवार को खेले गए कुल 6 मैच में सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में हाॅकी महाकुंभ का तीसरा दिन रहा रोमांचक, खिलाड़ियों ने दागे 48 गोल



सिमडेगा में चल रहा 11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के चौथे दिन कुल 6 मैच खेले गए. इन रोमांचक मैचों में प्रतिद्वंदी टीमों ने एक दूसरे के विरुद्ध अपना बेहतर प्रदर्शन कर गोल किया. शनिवार को हुए पहले मैच में मणिपुर की टीम ने 7-5 से उत्तराखंड को पराजित किया. दूसरे मैच में दिल्ली की टीम ने गुजरात को 12-1 से परास्त किया. तीसरे मैच में ओड़िशा ने 9-0 से छत्तीसगढ़ को हराया. वहीं चौथे मैच में मध्य प्रदेश में 3-1 से हिमाचल प्रदेश को पराजित कर विजय रही. पांचवें मैच में चंडीगढ़ ने 9-1 से बिहार को जबरदस्त शिकस्त दी. शनिवार के अंतिम मैच में गोवा ने जम्मू-कश्मीर को 4-0 से पराजित कर विजय रही.

देखें वीडियो

रविवार को झारखंड और केरल का महामुकाबला

11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का पांचवा दिन झारखंड के लिए खास है. रविवार को इस टूर्नामेंट में झारखंड अपना पहला मैच केरल के साथ खेलेगा. इस महामुकाबले के लिए जिला हॉकी संघ अभी से तैयारियों में जुट गयी है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को होने वाले पहले मैच में दर्शक दीर्घा की काफी भीड़ उमड़े की उमड़ेगी. हालांकि टूर्नामेंट के शुरुआत से अब तक मैदान में खेल देखने के लिए दर्शकों की मौजूदगी काफी कम देखी गयी.


शनिवार को स्टेडियम में दर्शकों को मैच देखने की अनुमति मिलने के बावजूद भी दर्शक दीर्घा में महज 8 से 9 लोग ही देखे गए. जबकि जिला प्रशासन की ओर से 300 टिकटों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जो कि नि:शुल्क दिया जाना है. हालांकि कुछ लोग इसे कोरोना को कारण बता रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह एलइडी लगाकर लाइव प्रसारण कराया जा रहा है. जिससे लोग आसानी से अपने घर और अपने इलाके में मैच देख रहे हैं.

Last Updated :Oct 23, 2021, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details