झारखंड

jharkhand

11वीं जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन, 20 अक्टूबर से सिमडेगा में है आयोजित

By

Published : Sep 24, 2021, 10:07 AM IST

11th junior national hockey championship will be organised in simdega
11वीं जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

सिमडेगा में आयोजित 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इस मौके पर जिले में एक और एस्ट्रोटर्फ हॉकी एस्टेडियम की आधारशिला रखेंगे.

सिमडेगा: 20 से 30 अक्टूबर को जिले में 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. सिमडेगा मे आयोजित इस हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों होगा. हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया. जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः11वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 का आगाज 20 अक्टूबर से, लगेगा महिला खिलाड़ियों का जमघट


इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिमडेगा में पूर्व से प्रस्तावित एक और एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का भी करेंगे शिल्यानास. इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 31 टीमें भाग लेंगी. जिसकी शुरुवआत 20 अक्टूबर से और समापन 30 अक्टूबर को होगा. इसी प्रतियोगिता में जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम का चयन भी किया जाएगा. जिसके लिए हॉकी इंडिया से कई चयनकर्ता भी उपस्थित रहेंगे.

सिमडेगा में सब जूनियर चैंपियनशिप का हो चुका है आयोजन

बता दें कि इससे पहले सिमडेगा में मार्च 2021 में राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हो चुका है. इसका सीधा प्रसारण विश्व के 192 देशों में यूट्यूब के माध्यम से किया गया था. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था.

सिमडेगा में विशेष प्रशिक्षण शिविर

सिमडेगा में खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर भी शुरू कर दिया गया है. तकनीकी पदाधिकारियों के ठहरने के लिए होटल की बुकिंग के लिए भी हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी को जिम्मेदारी दे दी गई है. जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में भारत से 31 टीमो और 650 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. इसी प्रतियोगिता में जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम का भी चयन किया जाएगा और सिमडेगा में आयोजित इस प्रतियोगिता से चयनित भारतीय टीम के सदस्य ही आने वाले ओलंपिक में खेलते हुए नजर आएंगे.

इस प्रतियोगिता से उभरे थे सितारे

2016 में जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता रांची में हुई थी, उसी प्रतियोगिता से सलीमा टेटे, संगीता कुमारी, अल्फा केरकेट्टा, अलका डुंगडुंग का चयन भारतीय टीम में किया गया था. सलीमा टेटे 2021 टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम के सदस्य रहीं थी, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके अच्छे खेल की तारीफ की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details