झारखंड

jharkhand

सरायकेला में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Mar 9, 2021, 10:39 PM IST

सरायकेला में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक की पहचान मोहम्मद साजिद उर्फ मोनू के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक युवक सोमवार देर रात कमरे में सोने गया था. सुबह युवक की लाश फंदे से लटकी मिली.

youth suicide in Seraikela
सरायकेला में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

सरायकेला:चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी के कबीर नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक की पहचान मोहम्मद साजिद उर्फ मोनू के रूप में हुई है. युवक ने किन कारणों से यह कदम उठाया है इसका पता अब तक नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें:पलामू में एक ऐसा स्कूल जहां क्लासरूम में दी जाती है बलि, डरकर भाग जाते हैं बच्चे

सुबह फंदे से लटकी मिली लाश

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात युवक कमरे में सोने गया था. सुबह देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला. परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि युवक फंदे से झूल रहा है. परिजन तुरंत युवक को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details