झारखंड

jharkhand

सरायकेला: औद्योगिक क्षेत्र में मजदूर ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : May 29, 2021, 9:26 AM IST

सरायकेला में आत्महत्या के मामले रूक नहीं रहे हैं. लगातार दूसरे दिन भी जिले में आत्महत्या का मामला सामने आया. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले एक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली.

ranchi
युवक ने की आत्महत्या

सरायकेलाः जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत बनता नगर में लगातार दूसरे दिन भी आत्महत्या का मामला सामने आया है. गुरुवार को जहां एसएन हाई स्कूल के पीछे एक नाबालिग लड़की ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर ली थी. वहीं शुक्रवार को पानी टंकी के पास संजय शर्मा नाम के युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़े-सरायकेला: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोर की मौत, पेड़ पर चढ़कर काट रहा था डाली

कई दिनों से परेशान था युवक

मृतक आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम करता था और आर्थिक तंगी से परेशान था. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. जब परिवार वालों को सूचना मिलने पर जब घर पहुंचे तो देखा संजय शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. आनन-फानन में उसे टीएमएच लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details