झारखंड

jharkhand

Road Accident In Seraikela: फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे तीन दोस्तों को ट्रक ने कुचला, मौके पर सबकी मौत

By

Published : Feb 13, 2022, 11:04 PM IST

सरायकेला में सड़क हादसा में तीन दोस्तों की मौत हो गयी है. ये तीनों फुटबॉल मैच देखकर घर लौट रहे थे. सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर जीवनपुर-कोलाबीरा में ये हादसा हुआ है.

Three friends died in road accident in Seraikela
Three friends died in road accident in Seraikela

सरायकेलाः जिला के लिए रविवार का दिन काला रविवार साबित हुआ. देर शाम तकरीबन 7 बजे सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर जीवनपुर-कोलाबीरा के बीच फ्लीटगार्ड कंपनी के पास एक सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत हो गयी. फुटबॉल मैच देखकर एक बाइक से घर वापस लौट रहे तीन दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें- Road Accident In Palamu: विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत, कई जख्मी


सरायकेला में सड़क हादसा में तीन दोस्तों की मौत हो गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोलाबीरा के केंदुडीह निवासी जीतराय टूडू अपने दो साथी गोपीनाथपुर के लेदम सोरेन और तिरिलडीह के टिंकू टूडू के साथ सरमाली से फुटबॉल मैच देखकर वापस घर की ओर लौट रहे थे. तभी फ्लीटगार्ड कंपनी के पास एक 16 चक्का बड़े ट्रक से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें ऑन द स्पॉट तीनों युवकों घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे. जिससे घटनास्थल के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. जिसके बाद कोलाबीरा ओपी सहित सरायकेला थाना को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को सदर अस्पताल भिजवाने का काम शुरू किया. साथ वहां लगे सड़क जाम को खुलवाने के साथ-साथ ट्रैफिक बहाल कराया. दो युवकों के बुरी तरह से रौंदे जाने के कारण ट्रक के चक्कों के बीच उनके शव फंसे हुए थे. जिन्हें भारी मशक्कत के बाद निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि शंभू मंडल भी स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य में जुटे रहे. हालांकि घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार होने में सफल रहा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details