झारखंड

jharkhand

Seraikela News: देर रात थाना का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी विमल कुमार, पदाधिकारियों में हड़कंप

By

Published : Jul 28, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Jul 28, 2023, 1:43 PM IST

सरायकेला एसपी ने गुरुवार को आदित्यपुर और गम्हरिया थाना का निरीक्षण किया. वो देर रात दोनों थाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारियों को क्राइम कंट्रोल को लेकर कई निर्देश दिए.

Seraikela SP inspected Adityapur and Gamharia police station on Thursday
Seraikela SP inspected Adityapur and Gamharia police station on Thursday

डॉ. विमल कुमार, एसपी

सरायकेला: जिला के नये पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने गुरुवार देर रात आदित्यपुर थाना और गम्हरिया थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान थानों में पदस्थापित पुलिस अफसरों में हड़कंप देखा गया. नये एसपी के अचानक थाने में आने की सूचना पाकर वहां कार्यरत पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से चौकस दिखे.

ये भी पढ़ेंः Chatra News: मंडल कारा में देर रात छापेमारी, कुख्यात कैदियों के बैरक को खंगाला

एसपी ने किया निरीक्षणःएसपी ने इस दौरान थाना क्षेत्र में हुए गंभीर कांडों में हुई गिरफ्तारी की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने थाना क्षेत्र में हो रहे नियमित गश्ती, निर्गत वारंट, कुर्की जब्ती के निष्पादन की भी गहन समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में किसी भी मामले में त्वारित निष्पादन पर चर्चा की. एसपी ने आदित्यपुर व गम्हरिया थाना प्रभारियों को क्षेत्र में क्राइम चेकिंग पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया. नये एसपी के योगदान देते ही आदित्यपुर और आरआइटी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की गयी. एसपी ने निरीक्षण के क्रम में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को थाना क्षेत्र में निरंतर गश्ती करने का निर्देश दिया.

पुलिस पदाधिकारियों को बदलने की भी कार्रवाई की जाएगीःपत्रकारों से बातचीत के क्रम में नये पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी अपराधकर्मी किसी प्रकार के असमाजिक गतिविधि में लिप्त रहेंगे उन्हें तड़ीपार किया जाएगा, उनके खिलाफ सीसीए की कार्रवाई का प्रस्ताव दिया जाएगा. ऐसे तमाम बदमाशों की सूची जिले के विभिन्न थानों से मांगी गयी है. इसके अलावे जिन थानों में पुलिस बल की कमी है, वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी. वहीं विभिन्न थानों में पुलिस पदाधिकारियों को बदलने की भी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जिले के सभी थानों का निरीक्षण के उपरांत आगे विचार किया जाएगा.

Last Updated : Jul 28, 2023, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details