झारखंड

jharkhand

घोर नक्सल प्रभावित इलाके में 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम', अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन

By

Published : Nov 3, 2022, 10:26 AM IST

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Sarkar Aapke Dwar program) का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. इसी के तहत सरायकेला के घोर नक्सली प्रभावित गांव जाम्बरो में सरकारी अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों की समस्यओं को सुना. उन्होंने उनकी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया. इस दौरान ग्रामीणों के बीच धोती साड़ी और अन्य चीजों का वितरण किया गया.

Sarkar Aapke Dwar program in Naxal affected village
Sarkar Aapke Dwar program in Naxal affected village

सरायकेला: जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रोलाहतु पंचायत में घोर नक्सल प्रभावित जाम्बरो गांव की बदली हुई तस्वीर देखने को मिली. यहां कोल्हान के आला अधिकारी 'आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम (Sarkar Aapke Dwar program) में ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों के बीच धोती साड़ी के अलावा अन्य चीजों का भी वितरण किया गया.


उबड़ खाबड़ रास्तों के बीच खरसावां विधायक दशरथ गागराई, कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार, डीआईजी अजय लिंडा, सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, सहित कई आला अधिकारी लाहतु पंचायत में घोर नक्सल प्रभावित जाम्बरो गांव के कार्यक्रम में पहुंचे. यहां स्थानीय लोगों ने अधिकारियों का पारंपरिक तरीके से जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर ग्रामीणों के समस्याओं को पदाधिकारियों ने सुना. इसके बाद उन्होंने संबंधित विभागों से उन शिकायतों को जल्द निपटारा करने संबंधित निर्देश दिए गए.

अधिकारियों ने ग्रामीणों को विश्वास में लेते हुए उन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं सभी योजनाओं से जोड़कर शत-प्रतिशत लाभ दिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जाम्बरो में आयोजित 'आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल, धोती, साड़ी का वितरण किया गया. वहीं युवाओं में फुटबॉल, जर्सी और जूते बांटे गए जबकि बच्चों के बीच पेंसिल, कॉपी का भी वितरण किया गया.

स्थानीय स्तर पर आम लोगों की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार इन दिनों आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. दूसरे चरण में यह अभियान 12 से 22 अक्टूबर तक चला है उसके बाद एक बार फिर 1 नवंबर से यह कार्यक्रम 14 नवंबर तक पूरे राज्य भर में चलाने की तैयारी है. इसके माध्यम से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, म्यूटेशन सहित लोगों के अन्य स्थानीय समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार द्वारा जगह जगह कैंप लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details