झारखंड

jharkhand

'ममता' का क्रूर चेहराः 2 बच्चों पर जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरा जख्मी

By

Published : Jan 2, 2021, 12:11 AM IST

सरायकेला के चांडिल अनुमंडल में नीमड़ीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग गांव में एक महिला का क्रूर चेहरा सामने आया. महिला ने घर के पास खेल रहे दो बच्चों पर धारदार हथियार से हमला किया. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा जख्मी हो गया.

one child died in woman's fatal attack in seraikela
जख्मी बच्चा

सरायकेला: जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमड़ीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग गांव में नए साल के पहले ही दिन, एक महिला ने क्रूरता का परिचय दिया. महिला पर ऐसी सनक सवार हुई कि उसने पड़ोस में खेल रहे दो बच्चों के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. जिससे 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक दूसरा 4 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

महिला की काली करतूत

नीमड़ीह थाना के जुगीलोंग गांव में शुक्रवार शाम तकरीबन 6:00 बजे दुर्योधन प्रमाणिक का 5 वर्षीय पुत्र राहुल प्रमाणिक अपने घर के पास सुजीत प्रमाणिक के 4 वर्षीय पुत्र पीयूष प्रमाणिक के साथ खेल रहा था. तभी पड़ोस की रहने वाली ममता सिंह नामक महिला ने तेजधार हथियार से अचानक दोनों मासूमों पर प्रहार कर दिया. जिसमें दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. इधर घटना के फौरन बाद गंभीर रूप से जख्मी हुए दोनों मासूम बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां 5 वर्षीय राहुल प्रमाणिक की मौत हो गई, जबकि 4 वर्षीय पीयूष प्रमाणिक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला में मिला अज्ञात महिला का शव, ठंड से मौत की आशंका



महिला गिरफ्तार, तेजधार हथियार भी जब्त
घटना के फौरन बाद नीमडीह पुलिस ने बच्चों पर हमला करने वाले ममता सिंह को गिरफ्तार कर लिया और हमले में इस्तेमाल तेजधार हथियार भी जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने महिला से बच्चों पर हमला किए जाने के कारणों की जांच की जा रही है, इधर इस घटना से परिजन समेत स्थानीय लोगों में आक्रोश है और महिला को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details