झारखंड

jharkhand

सरायकेला में बिल्डर पार्टनरशिप विवाद, 45 वर्षीय शख्स ने खुद को मारी गोली

By

Published : Nov 30, 2022, 6:56 AM IST

सरायकेला में गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शख्स ने खुद को गोली मारी(Man committed suicide by shooting himself in seraikela). पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Man committed suicide by shooting himself in Seraikela
Man committed suicide by shooting himself in Seraikela

सरायकेलाः आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर नेशनल इलेक्ट्रोनिक्स के पीछे रहने वाले 45 वर्षीय पप्पू सिंह उर्फ प्रमोद सिंह नामक व्यक्ति के सिर में गोली लगने से मौत हो गयी (Man committed suicide by shooting himself in Seraikela)है. गोली लगने के बाद आनन फानन में परिजनों व स्थानीय लोगो के द्वारा घायल अवस्था में पप्पू सिंह को टीएमएच में भर्ती कराया गया. जहां पर चिक्तिसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार रात साढे़ 11 बजे की है. पप्पू सिंह की बेटी नेहा ने पुलिस को बताया कि वह शाम को डयूटी करके वापस आयी थी. उसके बाद वह अपने कुत्ते को लेकर घर के समीप मंदिर के पास घूमा रही थी. उसी दौरान उसने धमाके की आवाज सुनी. लेकिन वह कुछ समझ नही पायी, जिसके बाद घर आने पर देखा कि पिता खून से लथपथ गिरे थे.

नेहा ने पुलिस को बताया कि उसके पिता शाम को गम्हरिया के किसी बिल्डर के यहां गए थे. जहां पर उनका कुछ विवाद बिल्डर के साथ हुआ था. उस बिल्डर ने उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी. बाद में उसके पिता फोन पर बिल्डर को कह रहे थे कि वह उसको क्या मारेंगे वह खुद ही मार लेंगे. जब घर पहुंची तो पाया कि उसके पिता गिरे पड़े हुए हैं और सामने पिस्टल पड़ा हुआ था. उसने अपनी मां को आवाज दी बाद में इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी राजन कुमार को दी गई. इधर पुलिस घायल अवस्था में पप्पू सिंह को लेकर सीधे टीएमएच पहुंची. जहां पर चिक्तिसकों ने उसको मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पुत्री भाटिया बस्ती के समीप स्थित स्कूटी के शो रूम में काम करती है.

पुलिस के द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है कि घटना में प्रयुक्त हथियार लाइसेंसी था या अवैध. वही अभी पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना का मुख्य कारण क्या है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मृतक की पुत्री ने बताया कि उनके पिता किसी से फोन पर बात कर रहे थे. उसी दौरान उनके द्वारा सिर में सटाकर गोली मार ली गई है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं. घटना स्थल से एक देसी कट्टा और एक 350 mm की गोली भी बरामद की गई. पप्पू सिंह के शराब के नशे में होने की भी बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details