झारखंड

jharkhand

सरायकेलाः कोल्हान DIG ने राजनगर चेकपोस्ट का किया मुआयना, घटना की ली जानकारी

By

Published : Oct 12, 2020, 9:10 AM IST

सरायकेला में ड्यूटी के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिपाही की मौत मामले को लेकर कोल्हान डीआईजी ने घटना स्थल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान खुद की सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने की बात कही.

rajnagar check post in seraikela
कोल्हान डीआईजी ने घटना स्थल का मुआयना किया

सरायकेला:जिले के राजनगर चेकपोस्ट पर ड्यूटी के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिपाही गोविंद महली की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने घटना स्थल का मुआयना किया. इस दौरान डीआईजी ने चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों और अन्य पुलिसकर्मियों से घटना के संबंध में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की.

फरार अज्ञात वाहन की खोजबीन जारी
डीआईजी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है. ड्यूटी के दौरान कैसे यह दुर्घटना घटी घटना की जांच की जा रही है. इसमें वाहन चालक की लापरवाही थी या खुद सिपाही की लापरवाही रही, इसकी भी जांच की जा रही है. वहीं, डीआईजी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान खुद की सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने की बात कही. डीआईजी ने कहा कि दुर्घटना के बाद फरार अज्ञात वाहन की खोजबीन की जा रही है. मामले में पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं.

इसे भी पढे़ं-बीएयू में पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू, 58 परीक्षार्थी हुए शामिल

क्षतिग्रस्त मुरमडीह पुल का निरीक्षण
डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने दुर्घटना स्थल का मुआयना करने के बाद क्षतिग्रस्त मुरमडीह पुल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मौके से ही जिले के उपायुक्त से फोन पर बात कर पुल मरम्मत का काम या डायवर्सन बनाने का काम शुरू करने को कहा. साथ ही उन्होंने पुल के दोनों तरफ बड़े वाहनों क रोक के लिए बैरियर लगाने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details