झारखंड

jharkhand

Job Fair In Saraikela: सरायकेला जिला नियोजनालय में रोजगार मेले का आयोजन, कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा- बेरोजगारी दूर करना सरकार की प्राथमिकता

By

Published : Feb 25, 2023, 4:28 PM IST

inhuman treatment of dead body in giridih
inhuman treatment of dead body in giridih

सरायकेला में युवकों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मंत्री चंपई सोरेन ने किया. यहां करीब 15 कंपनियों ने हिस्सा लिया और इन्होंने करीब 500 युवकों को नौकरी के लिए चुना है.

सरायकेला: जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय के सौजन्य से इस रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री चंपई सोरेन मौजूद रहे. जहां मंत्री ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया. रोजगार मेला में 15 से अधिक स्थानीय नियोजक 500 से अधिक रिक्तियों के साथ स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार के लिए चयनित किया गया. कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन के अलावा खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपायुक्त अरवा राजकमल सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:National Jute Fair In Pakur: पाकुड़ में राष्ट्रीय जूट मेला का मंत्री आलमगीर आलम ने किया उदघाटन, किसानों से लाभ उठाने की अपील

रोजगार मेले को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार स्थानीय अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने कटिबद्ध हैं. मंत्री ने कहा कि राज्य गठन हुए 22 साल होने के बाद भी बेरोजगारी दूर नही हो सकी है. लेकिन सरकार ने महज एक सालों में जो विकास की लकीर खींची है वह मील का पत्थर साबित हो रहा है. मेले को संबोधित करते मंत्री ने कहा कि नौकरी दिए जाने के साथ मॉनिटरिंग भी होगी, नौकरी नहीं देने वाले संस्थानों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. मेले में पहुंचे युवकों से मंत्री ने कहा कि आपको पढ़ाई के साथ ट्रेनिंग और नौकरी देना सरकार की प्राथमिकता है.

15 से भी अधिक कंपनियां हुईं शामिल:स्थानीय लोगों को 75 फीसदी रोजगार दिए जाने के उद्देश्य से आयोजित रोजगार मेले में मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में एलआईसी ऑफ इंडिया, रिलायंस ट्रेंड्स, टाटा स्टील लौंग प्रोडक्ट्स, टी के कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ब्रेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रामकृष्ण फॉरजिंग्स लिमिटेड, स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नेशनल प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी सर्विसेज, नरसिंह इस्पात लिमिटेड, श्रीराम ऑटोमोबाइल सहित कई कंपनियां मौजूद रहीं.

यहां संस्थानों द्वारा आठवीं, दसवीं, इंटर, ग्रेजुएशन, बी टेक, एमबीए, आईटीआई, डिप्लोमा, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट की योग्यता रखने वाले बेरोजगार और अनुभवी उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details