झारखंड

jharkhand

आदित्यपुर ट्रिपल मर्डर केसः फॉरेंसिक टीम करेगी जांच, एसडीपीओ ने घटनास्थल का लिया जायजा

By

Published : Nov 21, 2022, 10:14 PM IST

triple murder case in Seraikela

सरायकेला में फॉरेंसिक टीम ट्रिपल मर्डर केस की जांच (Forensic team will investigate triple murder case) करेगी. सोमवार की शाम एसडीपीओ हरविंदर सिंह घटनास्थल पहुंचे और बारीकी से मामले की जांच की.

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के ओल्ड एम 47 में रविवार को हुए ट्रिपल मर्डर केस (Forensic team will investigate triple murder case) मामले का अनुसंधान करने सोमवार की शाम एसडीपीओ हरविंदर सिंह पहुंचे. एसडीपीओ ने इमानवेल टेरला के कमरे का जायजा लिया और साक्ष्य देखा. घटनास्थल का बारीकी से जांच की.

यह भी पढ़ेंःपत्नी और बच्चे की चापड़ से हत्या, फिर की खुदकुशी, आदित्यपुर में सनसनीखेज वारदात

पुलिस टीम के साथ जांच करने पहुंचे एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहा था. इसके बावजूद पति ने नृशंस हत्या कर दी गई, जो गंभीर जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि इमानवेल टेरला ने ही पत्नी एनिमा ऐरे और पुत्र अंकन की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि मामले की जांच सभी बिंदु पर की जा रही है. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल की बारीकी से जांच करेगी.

एसडीपीओ ने बताया कि तीनों शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने शव को लातेहार जिला के गारू प्रखंड स्थित पैतृक गांव ले गए हैं. एनिमा ऐरे पेशे से नर्स थी और आदित्यपुर इएसआई अस्पताल में कार्यरत थी. इससे इएसआई अस्पताल के कर्मी भी शोकाकुल है. अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ निरोज कुजूर ने बताया कि एनिमा अस्पताल में सीनियर सीनेट सिस्टर के पद पर कार्यरत थी और सभी कार्य बखूबी करती थी.अस्पताल के इंडोर पेशेंट की बखूबी देखभाल करना एनिमा की आदत में शुमार थी. उन्होंने कहा कि एनिमा का ट्रांसफर रांची हुआ था. लेकिन कम स्टाफ होने की बात कहकर रुकवाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details