झारखंड

jharkhand

सरायकेला में ईडी की कार्रवाई, आदित्यपुर के होटल कारोबारी से पूछताछ

By

Published : Jan 13, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 10:55 PM IST

ED raid in Seraikela

सरायकेला के आदित्यपुर स्थित एक होटल में ईडी की टीम पहुंची है. ईडी की टीम होटल मालिक और मैनेजर से पूछताछ कर रही है.

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर स्थित एक होटल में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम निवेश संबंधित मामलों को लेकर जांच करने पहुंची है. छापेमारी में इडी ने होटल के मालिक सनोज कुमार और उनके मैनेजर के अलावा उनके अन्य लोगों से पूछताछ की है.

ये भी पढ़ेंः कैश कांडः कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी करेंगे ईडी के सवालों का सामना, शुक्रवार होगी पेशी



बताया जाता है कि हाल के दिनों में कुछ होटलों में उनके निवेश के बारे में पता लगाया जा रहा है. होटल के मालिक ने कई जगह पर निवेश किया है, जिसको लेकर यह छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि इडी की टीम ने शुक्रवार सुबह 7 बजे ही आदित्यपुर स्थित होटल में धावा बोल दिया. इसके बाद उन लोगों ने होटल के मालिक को वहां बुलवाया. उनके एक मैनेजर को भी बुलाया गया. इसके बाद एक कमरे में उन लोगों से पूछताछ शुरू की गयी.

होटल में सामान्य तौर पर कारोबार चल रहा है. इसके अलावा रांची में भी एक होटल उपरोक्त लोगों ने खोला है. कहां-कहां उनका निवेश हुआ है, इसको लेकर पता लगाया जा रहा है. हालांकि, इसके बारे में होटल मालिक या इडी की टीम की ओर से कुछ नहीं कहा जा रहा है.

बता दें कि कोयला कारोबार में बड़े पैमाने पर नाजायज वसूली और मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़, झारखंड और कर्नाटक में एक साथ एक दर्जन से भी ज्यादा जगहों पर छापामारी की. छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, झारखंड के रांची, जमशेदपुर और कर्नाटक के बेंगलूरू में यह छापेमारी की गई है.

Last Updated :Jan 13, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details