झारखंड

jharkhand

Seraikela Crime News: आदित्यपुर में बेलगाम हो रहे अपराधी, दुकानदार से मांगी रंगदारी, विरोध में बाजार बंद

By

Published : Jun 25, 2023, 1:04 PM IST

सरायकेला के आदित्यपुर में अपराधियों ने दुकान में घुस कर दुकानदार से रंगदारी की मांग की है. घटना पुलिस थाने के ठीक पीछे स्थित दिंडली बाजार की है. इस घटना के विरोध में दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया है. सभी पुलिस से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

extortion from shopkeeper
extortion from shopkeeper

देखें वीडियो

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. पुलिस व्यवस्था पर अपराधियों ने सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. इसका उदाहरण शनिवार रात आदित्यपुर थाना से सटे दिंडली बाजार कपड़ा लाइन में देखने को मिला. जहां एक दुकानदार से कुछ अपराधियों ने हथियार के बल पर रंगदारी की मांग की है.

यह भी पढ़ें:Khunti Crime News: रंगदारी वसूलने के आए अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, लग्जरी गाड़ियां सहित हथियार बरामद

शनिवार रात 9 बजे के आसपास आदित्यपुर थाना के ठीक पीछे स्थित दिंडली बाजार रेडिमेड कपड़ा लाइन में दुकानदार प्रेम कुमार की दुकान पर कुछ अपराधी पहुंचे और रंगदारी की मांग की. अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से देसी कट्टा भी चमकाया.

दुकानदार ने बताया कि अपराधी किस्म के युवक हफ्ता देने की मांग कर रहे थे. इधर, इस घटना के विरोध में रविवार को कपड़ा बाजार की सभी दुकानें बंद रही. दुकानदार अपराधियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. बाद में थाना पहुंचे दुकानदारों ने घटना पर विरोध जताया. दुकानदारों ने बताया कि एक सप्ताह पहले विकास कुमार नाम के दुकानदार से भी रंगदारी की मांग की गई थी.

पुलिस गार्ड रूम में नहीं रहते पुलिस जवान:इससे पहले भी बाजार में अपराधियों ने गोलीकांड जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस- प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुलिस गार्ड रूम बनाया था. जहां फोर्स को तैनात किया गया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पुलिसकर्मियों के नहीं रहने के चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इधर दिंडली बाजार से सटे मुस्लिम बस्ती में बेरोकटोक ब्राउन शुगर के गोरखधंधे को लेकर भी अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details