झारखंड

jharkhand

Seraikela Crime News: डिजिटल मार्केटिंग का काम करनेवाले अपहृत युवक को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, मांगी थी छह लाख की फिरौती

By

Published : Jul 7, 2023, 7:33 PM IST

सरायकेला पुलिस ने युवक के अपहरण की गुत्थी को सुलझाते हुए अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है. हालांकि पुलिस मामले में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. गुरुवार को युवक का अपहरण आदित्यपुर के आरआईटी मोड़ के पास से कुछ अपराधियों ने हथियार के बल पर कर लिया था.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-July-2023/jh-ser-01-apaharan-jh10027_07072023161728_0707f_1688726848_113.jpg
Seraikela Police Recovered Kidnapped Young Man

सरायकेला-खरसावां: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आरआईटी मोड़ के पास गुरुवार को पांच हथियारबंद अपराधियों ने डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाले एक युवक का अपहरण कर लिया था. अपहरण करने के बाद बदमाशों ने युवक के परिजनों से छह लाख रुपए फिरौती की डिमांड की थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन काफी घबरा गए. उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को सकुशल बरामद कर लिया. हालांकि इस दौरान सभी अपराधी फरार हो गए. पुलिस फरार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-Murder In Seraikela: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में धांय-धांय, युवक की गोली मारकर हत्या

कार का पेट्रोल खत्म होने पर मजबूरन अपराधियों को रुकना पड़ाः इधर, युवक का अपहरण करने के बाद अपराधी युवक को बाहर ले जा रहे थे, लेकिन युवक की किस्मत ठीक थी कि बदमाशों की कार का पेट्रोल खत्म हो गया. जिसके बाद अपराधियों ने कार खड़ी कर काफी देर तक अर्का जैन कॉलेज जाने वाले रास्ते में स्थित जांगलनुमा झाड़ी में पिस्तौल के बल पर युवक को बंधक बना कर रखा और लगातार युवक के परिजनों से फिरौती की डिमांड करते रहे. उधर, परिजनों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस रेस हो गई थी. आदित्यपुर थाना के साथ तीन थानों की पुलिस युवक की खोजबीन में जुट गई थी.

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृत युवक को कराया मुक्तः पुलिस टीम ने तकनीकी जांच की सहायता से अपराधियों का मोबाइल फोन लोकेशन निकाल लिया. जिसके बाद पुलिस अपराधियों को ढूंढते हुए उक्त स्थान पर पहुंच गई जहां अपराधियों ने झाड़ी में युवक को बंधक बना कर रखा था. इस दौरान पुलिस को देखकर अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर, पुलिस ने अपहृत सुमित राज पटेल को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है. इधर, पुलिस ने अपहृत युवक के बयान के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

आरआईटी मोड़ से हुआ था युवक का अपहरणःपीड़ित ने पुलिस की पूछताछ में अपहरण में मुख्य रूप से पटना निवासी शख्स सुदर्शन सर्राफ का नाम बताया है. सुमित ने बताया कि सुदर्शन भी उसके साथ पहले डिजिटल मार्केटिंग के काम से जुड़ा था, लेकिन बाद में उसने काम को छोड़ दिया था. पीड़ित ने बताया कि उसे जुगसलाई निवासी एक व्यक्ति ने डिजिटल मार्केटिंग में पैसा लगाने की बता कह कर फोन किया था. ग्रहक से मिलने के लिए सुमित अपने सीनियर अरविंद के साथ आरआईटी मोड़ के पास गया था. इसी दौरान अरविंद की मौजूदगी में अपराधियों ने सुमित को पिस्तौल के बल पर अपहरण कर लिया था.अरविंद शोर मचाता रहा और आरोपी उसे कार में बैठा कर भाग निकले थे.

अपराधियों ने युवक से मारपीट भी की थीःअपहृत युवक सुमित ने बताया कि अपराधी उसे आरआईटी मोड़ होते हुए अर्का जैन कॉलेज के रास्ते ले जा रहे थे. इसी क्रम में कार का ईंधन खत्म हो गया. इस दौरान अपहरणकर्ता 8002508801 नंबर से अपहृत युवक के परिवार के लोगों से लगातार फिरौती मांगते रहे. वहीं कार में पेट्रोल खत्म होने के बाद अपराधी मजबूर हो गए. इस दौरान अपराधियों ने अपहृत युवक को पिस्तौल की बट से मारकर बुरी तरह जख्मी भी कर दिया था.

ये भी पढ़ें-Seraikela Crime News: आदित्यपुर में बेलगाम हो रहे अपराधी, दुकानदार से मांगी रंगदारी, विरोध में बाजार बंद

सुदर्शन सर्राफ ने रची थी अपहरण की साजिशःपीड़ित युवक आदित्यपुर के गोकुल नगर का रहने वाला है. वह एनआईटी से पास आउट है. युवक एक कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग का काम करता है. जिसमें अच्छा-खासा पैसा कमा रहा है. सुदर्शन सर्राफ भी उसी कंपनी का एजेंट था. उसे पता था कि सुमित बहुत पैसा कमा रहा है. जिसके बाद उसने अपहरण की साजिश रची और जुगसलाई के साथ शहर के कुछ बदमाशों के साथ मिलकर उसने अपहरण की इस घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details