झारखंड

jharkhand

Ashok Chaudhary Jharkhand Visit: 2024 के लिए विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं नीतीश- अशोक चौधरी

By

Published : Jun 4, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 9:20 PM IST

सरायकेला में बिहार के मंत्री अशोक चौधरी आदित्यपुर में जदयू की बैठक में शामिल हुए. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने पार्टी में जान फूंकने की कोशिश की और 2024 के चुनाव की तैयारी के लिए कई टिप्स दिये.

Bihar minister Ashok Chaudhary in JDU workers conference at Adityapur in Seraikela
सरायकेला में अशोक चौधरी

देखें वीडियो

सरायकेला: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष एक सशक्त भूमिका अदा कर सकता है. हमारे नेता नीतीश कुमार तमाम विपक्षी दलों को एक साथ बैठाकर एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि 2024 के चुनाव में विपक्षी दल अपना दमखम दिखा सके. यह बातें बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जदयू झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के मौके पर कही.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand News: रामगढ़ में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी हुए शामिल

जनता दल यूनाइटेड सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को आदित्यपुर स्थित एसिया भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद खीरू महतो का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मान समारोह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अशोक चौधरी ने कहा कि 2024 में विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी कई दौर की बैठक होन बाकी हैं, जिसके बाद स्थिति और स्पष्ट होगी. उन्होंने कहा कि हमें झारखंड में अपनी पुरानी पहचान प्राप्त करनी है. इसी के तहत राज्य भर में सम्मेलन और कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है.

इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने संगठन को धारदार बनाने की बातें कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड के 24 जिले में सम्मेलन आयोजित कर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है ताकि आगामी चुनाव में जदयू मजबूती से उभरे.कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार बेदाग छवि के हैं और इसी बदौलत हम चुनावी किला पता करेंगे मजबूती के साथ गठबंधन कर सरकार में भूमिका अदा करेंगे.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने तथा संचालन कौशल कुमार ने किया. इस अवसर पर युवा जद यू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह, श्रवण कुमार, शैलेंद्र महतो, विश्राम कुमार, सत्यप्रकाश, संजय ठाकुर, भूपाल कुमार मुन्ना, जवाहर लाल सिंह, सुनील कुमार, तरुण कुमार, कृष्णा कुमार, रजनीश कुमार, लोकनाथ विश्वकर्मा, ओम प्रकाश सिंह, अमिताभ शर्मा समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Last Updated : Jun 4, 2023, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details