झारखंड

jharkhand

दलमा अभ्यारण्य में स्वतंत्र विचरण करते दिखे पशु-पक्षी, पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद है सैंचुरी

By

Published : Jun 4, 2021, 8:45 AM IST

सरायकेला के दलमा अभ्यारण्य(Dalma Sanctuary) स्थित जंगल और आसपास के क्षेत्रों में जंगली पशु-पक्षी खुले माहौल में विचरण करते देखे गए है. हालांकि लॉकडाउन सामान्य होने के बाद यह तस्वीर शायद कम ही देखने को मिले हैं.

animals-and-birds-were-seen-roaming-freely-in-dalma-sanctuary-in-seraikela
दलमा अभ्यारण्य

सरायकेला: कोरोना संक्रमण काल भले ही मनुष्यों के लिए संकट भरा काल रहा है लेकिन पशु- पक्षियों के लिए यह समय स्वतंत्रता का परिचायक साबित हो रहा है. जिले के दलमा अभ्यारण्य(Dalma Sanctuary) स्थित जंगल और आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जंगली पशु-पक्षी खुले माहौल में विचरण करते देखे गए है. यह समय पशु पक्षियों के लिए मानो सुखद अनुभूति लेकर आया हो.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दलमा अभ्यारण्य के वन्य प्राणियों को पीने के पानी को लेकर भटकना नहीं पड़ेगा, बनाया जा रहा जलाशय

दलमा अभ्यारण्य है बंद
कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर और इससे सटे आस-पास के पार्क समेत दलमा अभ्यारण्य(Dalma Sanctuary) को आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था. सरकार के इसी निर्णय के तहत दलमा अभ्यारण भी तकरीबन 6 महीने से बंद है. हालांकि, दिसंबर माह में कुछ समय के लिए अभ्यारण खुला जरूर था लेकिन वन विभाग के पहल पर संक्रमण के खतरे को देखते हुए अभ्यारण्य को फिर से बंद कर दिया है. इस बीच दलमा अभ्यारण और इससे सटे जंगलों में पशु-पक्षी स्वछंद माहौल में विचरण करते दिख रहे हैं.


विचरण करते दिख रहे पशु- पक्षी
लॉकडाउन होने के कारण शहर के साथ दलमा अभ्यारण्य(Dalma Sanctuary) से सटे गांव के लोग भी बेवजह सड़कों पर नहीं निकलते है. जैसे जंगलों में लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. इसी का नतीजा है कि जंगली जानवर, पशु- पक्षी जंगलों से भी बाहर निकल कर विचरण करते दिख रहे हैं. आम दिनों में दलमा अभ्यारण्य(Dalma Sanctuary) जाने वाली सड़कों पर वाहन और लोगों का आवागमन होता रहता है. जिसके शोर-शराबे से यह जंगली पशु पक्षी मिलो दूर जंगल में रहने को विवश होते हैं लेकिन अभी जब शांति का माहौल है तो यह पशु पक्षी स्वतंत्र होकर घूम रहे हैं.


जानवरों का जंगलों में विचरण एक सुखद संदेश
वन विभाग के अधिकारी मानते हैं कि लॉकडाउन के कारण जंगलों में जानवरों का खुले माहौल में विचरण करना एक सुखद संकेत दे रहा है. लंबे समय से पशु-पक्षी और मनुष्य के बीच जो भय का माहौल बना हुआ था. वह फिलहाल कम होता दिख रहा है. हालांकि लॉकडाउन सामान्य होने के बाद यह तस्वीर शायद कम ही देखने को मिले लेकिन फिलहाल दलमा अभ्यारण्य के पशु-पक्षी जिस प्रकार खुले माहौल में घूम रहे हैं. वह निश्चित तौर पर एक सुखद परिणाम देने वाला संदेश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details