झारखंड

jharkhand

साहिबगंज: समदा फेरी सेवा घाट पर ट्रक ड्राइवर की हत्या, परिजनों ने शव के साथ दिया धरना

By

Published : Feb 23, 2021, 4:52 AM IST

साहिबगंज के समदा फेरी सेवा घाट में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया गया. 72 घंटे बाद शव बरामद की गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ घाट पर ही धरना दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने शव को घाट से हटाया.

truck-driver-murder-at-samada-feri-seva-ghat-in-sahibganj
ट्रक ड्राइवर की हत्या

साहिबगंज: समदा फेरी सेवा घाट से 16 फरवरी की रात ट्रक ड्राइवर प्रदीप महाल्दार की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया गया था, जिसे 72 घंटे के बाद गंगा में तैरते हुए परिजन को मिला. सोमवार को ग्रामीणों ने शव को पानी से निकाला और समदा घाट पर धरने पर बैठ गए. ग्रामीण प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, सिलेंडर फटने से आग बुझाने गए ग्रामीण बाल-बाल बचे

परिजनों का कहना है कि समदा घाट पर रात में मालवाहक जहाज चलाया जाता है, जो पूरी तरह से गलत है, यदि रात में मालवाहक जहाज नहीं चलाया जाता तो यह हादसा नहीं होता. उन्होंने कहा कि प्रदीप महाल्दार की हत्या हुई है, जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक घाट से शव नहीं उठाया जाएगा. प्रशासन के लाख समझाने के बाद परिजनों ने शव को उठाया. पुलिस ने उन्हें जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details