झारखंड

jharkhand

साहिबगंज में डूबे तीन बच्चे, एक का शव बरामद, बाकी की तलाश जारी

By

Published : Sep 3, 2022, 1:03 PM IST

Children drowned in river Ganga in sahibganj

साहिबगंज में गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर बच्चे डूब गए (Children drowned in river Ganga in sahibganj). ग्रामीणों ने एक का शव बरामद किया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है. इधर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया.

साहिबगंज: जिला के महादेवगंज स्थित निषाद टोला के नजदीक पहुंची गंगा में स्नान करने के दौरान तीन किशोर बच्चे गंगा में डूब गए (Children drowned in river Ganga in sahibganj). घटना शुक्रवार देर शाम की है. देर रात तक ग्रामीणों ने डूबे बच्चों को खोजने की कोशिश की लेकिन, किसी का पता नहीं चल पाया. इधर जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने महादेवगंज स्थित एनएच 80 को जाम कर दिया और एनडीआरएफ की मांग करने लगे.

इसे भी पढ़ें:गंगा नदी के तेज बहाव में फंसे कई लोग, देखिए कैसे बची जान

एक का शव बरामद:हालांकि, गंगा में एक का शव तैरते हुए देखा गया जिसे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. बाहर निकाले गए शव की पहचान कृष कुमार पिता दिलीप पासवान के रूप में हुई. लेकिन, अभी भी दो लड़के गंगा में डूबे हुए हैं. एनडीआरएफ टीम के आने के बाद उन्हें निकालने की कोशिश होगी. इधर ग्रामीण सड़क जाम कर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. ग्रामीण जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला: ग्रामीणों ने बताया कि निषाद टोला में रहने वाले मनोज का 12 वर्षीय पुत्र आदित्य, अरुण का 16 वर्षीय पुत्र भोला और दिलीप का 13 वर्षीय पुत्र कृष समेत एक अन्य किशोर शुक्रवार को गंगा नदी में नहाने गए थे. एक किशोर स्नान करने नहीं उतरा, नदी के किनारे ही बैठकर वह सभी की साइकिल व अन्य सामान की रखवाली कर रहा था. जब काफी देर तक नहाने गए बच्चे पानी से बाहर नहीं निकले तो चौथा किशोर घबरा गया. वह भागकर टोला पहुंचा और यह सूचना गांव वालों को दी. ग्रामीणों ने तुरंत मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश व अंचलाधिकारी अब्दुस समद को जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीण और दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने नदी में उतरकर बच्चों की तलाश की, लेकिन किसी का पता नहीं लगा. शाम को जब अंधेरा गहराने लगा तो ग्रामीण नदी से बाहर आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details