झारखंड

jharkhand

घर जमाई कमाने नहीं गया तो ससुर ने कर दी हत्या, साहिबगंज में सनसनीखेज वारदात

By

Published : Nov 21, 2021, 4:56 PM IST

son in law murder in Sahibganj
साहिबगंज में इन बच्चों के पिता की हत्या इनके नाना ने कर दी ()

साहिबगंज में युवक की हत्या (son in law murder in Sahibganj) कर दी गई. हत्या का आरोप उसके ससुर पर लगा है. बताया जा रहा है कि युवक बेरोजगार था और अपनी पत्नी को कमाने केरल भेज खुद घर जमाई बनकर रह रहा था, जो उसके ससुर को नागवार गुजरता था. आरोप है कि इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई.

साहिबगंजःजिले के बोरियों थाना क्षेत्र के रणचरा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहीं के रहने वाले हड़मा किस्कू ने शनिवार रात घर जमाई सफल हांसदा(35) की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी जगरन्नाथ पान, पुअनि वाजिद अली, एएसआई बीरबल यादव रविवार अहले सुबह मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः बेटी की पिटाई करने से मना करने पर दामाद ने की ससुर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने जगरन्नाथ पान ने बताया कि सफल हांसदा बोरियो संथाली गांव का निवासी था, कई साल से अपने ससुराल रणचरा गांव में ही घर जमाई बन कर रह रहा था. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सफल की पत्नी नानामय किस्कू कई साल पहले केरल काम करने चली गई थी. सफल की सास ने बताया कि उसका पति हड़मा किस्कू अपने दामाद से अक्सर कहता था कि मेरी पुत्री काम करने बाहर गई है, तुम यहां क्या कर रहे हो. इसी बात को लेकर ससुर और दामाद में बीच-बीच में कहा-सुनी होती थी. पुलिस का कहना है इसी कारण उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद रात से ही आरोपी ससुर फरार है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

युवक की पत्नी रोजगार के लिए गई है केरल

स्थानीय लोगों के मुताबिक सफल हांसदा के दो बच्चे, एक लड़का राजू हांसदा(10) एवं एक लड़की मयबिट्टी(8) हैं. ये दोनों बच्चे अपने ननिहाल रणचरा में ही रह रहे हैं. वारदात की रात दोनों बगल के कमरे में ही सो रहे थे. राजू हांसदा ने बताया कि उसके पिता की हत्या उसके नाना ने क्यों कि उसको नहीं पता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details