झारखंड

jharkhand

Medha Dahi Khao Inam Pao: साहिबगंज के बुजुर्ग शंकर यादव ने बनाया रिकॉर्ड, जवानों को पीछे छोड़ बने दही भूषण

By

Published : Jan 21, 2023, 6:27 PM IST

Medha Dahi Khao Inam Pao competition
मेधा दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता के विजेता ()

साहिबगंज में मेधा दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें तीन मिनट में ज्यादा दही खाने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों, महिला, पुरुष और बुजुर्ग में किया गया था. जिसमें एक बुजर्ग ने सभी को पीछे कर रिकॉर्ड बना दिया.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज: जिला में मेधा दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन महादेवगंज स्थित डेयरी के प्लांट में किया गया. मेधा डेयरी की ओर से शुक्रवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 123 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें तीन वर्ग, महिला, पुरुष एवं वरिष्ठ नागरिक शामिल थे. तीनों वर्ग में जीतने वालों को पुरस्कृत भी किया गया.

ये भी पढ़ें:Eat Curd Get Reward: मेधा डेयरी का दही खाओ इनाम पाओ ऑफर, जानिए कौन नहीं हो सकते शामिल

महिला वर्ग में साहिबगंज की रहने वाली 27 वर्षीय अंजुला कुमारी, तीन मिनट में 1.099 किलो दही खाकर प्रथम स्थान पर रहीं. वहीं हाजीपुर की निवासी 47 वर्षीय नीलू देवी और साहिबगंज की बरखा रानी क्रमशः 674 ग्राम और 328 ग्राम दही खाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं. पुरुष वर्ग में गोविंदपुर के रहने वाले 50 वर्षीय जगदीश मंडल 3.353 किलो दही खाकर दही सम्राट बनें. रितेश यादव और रमेश यादव क्रमशः 3.153 व 3.003 किलो दही खाकर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. वरिष्ठ नागरिक वर्ग में शंकर यादव तीन मिनट में 3.682 किलो दही खाकर दही भूषण बनें, जिन्होंने सामान्य पुरुष वर्ग के दही सम्राट को भी पीछे छोड़ दिया. इसी वर्ग में विनय कुमार झा दही महाराज और जनार्दन यादव दही शौर्य बनें. इन्होंने क्रमशः 2.855 किलो और 1.695 किलो दही खाया.

रिकॉर्ड बनानेवाले बुजुर्ग शंकर यादव



प्रतियोगिता के दौरान साहिबगंज डीसी राम निवास यादव, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, मेधा डेयरी के हब इंचार्ज रविंद्र सिन्हा, विपणन अधिकारी और सूर्या हॉस्पिटल के निदेशक डॉ विजय कुमार उपस्थित थे. मेधा डेयरी के प्रबंधक रविंद्र सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को साहिबगंज और रांची मेधा डेयरी प्लांट में दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इन दोनों जगहों पर साहिबगंज में सबसे अधिकतम दही खाने वाले बुजुर्ग शंकर यादव ने 3.682 किलोग्राम खाया और अब तक का 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अभी यह आयोजन 23 जनवरी को देवघर, सारठ में होने वाला है. अब देखना यह होगा इनका रिकॉर्ड टूटता है या बरकरार रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details