झारखंड

jharkhand

आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कांड का किया खुलासा

By

Published : Apr 29, 2023, 6:35 PM IST

साहिबगंज पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन कर लिया है. आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है.

Gang Rape With Tribal Woman In Sahibganj
Seven Accused Arrested For Gang Rape

साहिबगंज:बोरियो थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ गैंग रेप मामले में गठित पुलिस की टीम ने वारदात में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गैंगरेप की जानकारी मिलने के बाद एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मामले के उद्भेदन के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था. इसमें इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान आदि शामिल थे. टीम ने सफलतापूर्वक कांड का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है. पुलिस सभी आरोपियों की कोविड जांच करा कर जेल भेजने की तैयारी में है. घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की है.

ये भी पढे़ं-Sahibganj Crime News: आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म, गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर

शुक्रवार को बोरियो थाना क्षेत्र में महिला से हुआ था गैंग रेपःगौरतलब है कि शुक्रवार को बोरियो थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था. इस संबंध में महिला के पति ने पुलिस में शिकायत की थी. पीड़िता की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मेला देख कर गांव लौट रहे थे दंपती, इसी दौरान हुई थी घटनाः बताया जाता रहा है कि बरहेट थाना क्षेत्र निवासी एक युवक अपनी पत्नी के साथ गुरुवार शाम मेला देखकर बोरियो स्थित अपने ससुराल लौट रहा था. इसी दौरान गांव के पास पांच-छह बदमाशों ने पति-पत्नी को घेर लिया. इसके बाद उन्होंने महिला से छेड़खानी की. पति के द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. इस बीच पति ने किसी तरह वहां से भागकर गांव पहुंचा और मामले की जानकारी अपने ससुर को दी.

महिला का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाजःजब सभी ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था. देर रात तक महिला को ढूंढा गया. इधर गुरुवार की देर रात लगभग तीन बजे बदहवास हालत में महिला गांव पहुंची. उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को दी. घर पहुंचने के बाद महिला की हालत खराब हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को उसे बोरियो अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.इस संबंध में बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि इस मामले में केस संख्या 96/23 दर्ज किया गया था. मामले की छानबीन के दौरान सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सभी को जेल भेजने की तैयरी चल रहीं है.

पंचायती में नहीं मिला न्याय तो पीड़ित पक्ष ने पुलिस से लगाई थी गुहारः इधर, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए गांव स्तर पर सर्वप्रथम पंचायती हुई, लेकिन पंचायती में शुक्रवार को पीड़िता को न्याय नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने थाना में न्याय के लिए गुहार लगाई. इस बीच पीड़िता की तबीयत अधिक खराब हो जाने की वजह से उसे बोरियो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से डॉक्टर ने उसे साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details