झारखंड

jharkhand

Sahibganj News: साहिबगंज पशुपालन विभाग को सरकार ने उपलब्ध करायी गोट पॉक्स वैक्सीन की 10 हजार डोज, लंपी बीमारी से ग्रसित पशुओं का होगा टीकाकरण

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2023, 10:51 PM IST

मवेशियों को लंपी बीमारी से बचाने के लिए सरकार की ओर से साहिबगंज को गोट पॉक्स की वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है. अब पशुपालन विभाग प्रभावित क्षेत्रों में घूम-घूमकर लंपी बीमारी से ग्रसित मवेशियों का टीकाकरण कराएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-September-2023/jh-sah-02-lampi-vayras-jh10026_23092023205145_2309f_1695482505_1023.jpg
Government Provided Goat Pox Vaccine To Sahibganj

साहिबगंज :लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने लंपी जैसी खतरनाक बीमारी से मवेशियों को बचाने के लिए जिला पशुपालन विभाग को वैक्सीन की 10 हजार डोज शनिवार को भेज दी है. जल्द ही पशुओं को टीका लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. जिले में पिछले माह से लगातार साहिबगंज में लंपी वायरस के मामले सामने आ रहे थे. पूर्व में वैक्सीन नहीं मिलने से विभाग ने अपने फंड से 25 वाइल की खरीदारी की थी. इससे प्रभावित क्षेत्र के 2500 मवेशियों का टीकाकरण किया गया था.

ये भी पढ़ें-Sahibganj News:साहिबगंज में मवेशियों में फैली लंपी बीमारी! पशुपालन विभाग ने पांच मवेशियों का सिरम जांच के लिए भेजा, बीमार मवेशियों का किया इलाज

प्रभावित क्षेत्रों में घूम-घूमकर चिकित्सक करेंगे बीमार पशुओं का टीकाकरणःइस संबंध में जिला पशुपाल पदाधिकारी डॉ धनिक लाल मंडल ने बताया कि सरकार की ओर से जिले को 10 हजार वैक्सीन मिली है. प्रभावित क्षेत्र में डॉक्टर की टीम घूम-घूमकर मवेशियों का टीकाकरण करेगी, ताकि अन्य मवेशियों में लंपी बीमारी ना फैले. यह वैक्सीन गोट पाक्स के लिए है. बताते चलें कि जिले में पिछले साल की तुलना में मवेशियों में लंपी बीमारी तेजी से फैल रही है. शुरुआती दिनों में बोरियो प्रखंड के एक गांव में लंपी वायरस का लक्षण देखा गया. जहां तीन मवेशियों की मौत हो गई थी. इसके बाद आसपास के कई गांव में लंपी बीमारी फैल गई. बरहड़वा प्रखंड के एक गांव में बकरी में लंपी बीमारी का लक्षण दिखा था. उसके बाद सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्टा, महादेवगंज, गंगोताटोला, डिहारी, हाजीपुर, किसन प्रसाद, बलुआ दियारा, रामपुर आदि गांव में भी मवेशियों में लंपी बीमारी के लक्षण दिखे थे.

साहिबगंज के बोरियो में लंपी बीमारी का अधिक प्रकोपःगौरतलब है कि बिहार में लंपी वायरस का प्रसार अधिक है. चुंकी साहिबगंज बिहार के भागलपुर जिला का बोर्डर इलाका है इस वजह से लंपी का वायरस का असर साहिबगंज में अधिक दिख रहा है. साहिबगंज के बोरियो प्रखंड में लंपी बीमारी के अधिक केस सामने आए थे. जिसमें तीन मवेशियों की मौत हो चुकी है. वहीं पशुपालन विभाग ने कई बीमार पशुओं का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया था. भोपाल भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. हालांकि लक्षण पर मवेशियों का इलाज किया जा रहा है. लंपी वायरस प्रकोप ज्यादातर गाय में अधिक दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details