झारखंड

jharkhand

साहिबगंज में गंगा दशहरा की धूम, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

By

Published : May 30, 2023, 12:20 PM IST

Updated : May 30, 2023, 2:37 PM IST

साहिबगंज में गंगा दशहरा को लेकर गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग स्नान-दान और पूजा कर रहे हैं.

ganga dussehra celebration in sahibganj
ganga dussehra celebration in sahibganj

देखें वीडियो

साहिबगंज: आज गंगा दशहरा है. इस अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. लोग स्नान कर पूजा पाठ में मग्न हैं. महिला गंगा किनारे दीप जलाकर पूजा अर्चना कर आम, नारियल, सुपाड़ी, पान गंगा में दान कर पुण्य का भागी बन रही हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में भी देखी जा रही है. लोग भगवान शंकर और नंदी को जल अर्पण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः वट सावित्री व्रत पूजा पर गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, महिलाओं ने की अमर सुहाग की कामना

जिला के राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गंगा घाट और जिला मुख्यालय के मुक्तेश्वर गंगा घाट, ओझा टोली घाट, चानन घाट, कबूतर खोपी घाट, गोपालपुल घाट भी लोग की भीड़ देखी जा रही है. सुर्योदय के पहले से लोगों की भीड़ देखी जा रही है. सुरक्षा का भी खास ख्याल देखा जा रहा है. पुराणों में ऐसा माना जाता है कि गंगा दशहरा के अवसर पर मां गंगा का अवतरण भगवान शंकर के जटा से हुआ था. इस दिन भगवान विष्णु और मां गंगा को खुश करने लिए लोग स्नान कर गरीब लोगों को दान पुण्य कर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए कामन कर रहे हैं.

गंगा दशहरा के अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से शाम को गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है. गंगा के संरक्षण, संवर्धन और जागरुकता को लेकर मुक्तेश्वर गंगा घाट पर शाम के तीन बजे से लेकर रात के नौ बजे तक कार्यक्रम किया जाएगा. यह कार्यक्रम नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. सारे खर्च इस फंड से किया जा रहे हैं.

गंगा स्नान करने गई छात्रा डुबीःएक तरफ लोग गंगा दशहरा पर पूजा अर्चना कर पुण्य का भागी बन रहे हैं, वहीं एक 8 साल की लड़की गंगा में डूब गई. लड़की का नाम खुशी है. वो राजमहल के तालझारी थाना अंतर्गत पुरानी भट्टा निवासी प्रभु पंडित की बेटी थी. हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है. बताया जाता है कि खुशी अपनी मां के साथ गंगा स्नान करने गई थी. भीड़ अधिक थी. मां का ध्यान हट गया और पूजा पाठ करने लगी. इस बीच बेटी पर ध्यान गया तो पाई की बेटी कही नहीं है. मां की चीत्कार सुनकर लोग पानी में खोजने लगे. करीब दो घंटा के बाद लोगों के प्रयास से गंगा नदी से लड़की निकाली गई. बच्ची गहरी पानी में जाने से डूब गई थी. परिजन तत्काल साहिबगंज अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. तालझारी पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.

Last Updated :May 30, 2023, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details