झारखंड

jharkhand

भागलपुर जमालपुर रेलखंड पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण, कई ट्रेनें रद्द

By

Published : Dec 15, 2022, 6:52 AM IST

भागलपुर जमालपुर रेलखंड (Bhagalpur Jamalpur Railway Division) पर स्थित मेहशी हॉल्ट के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण होना है. इस निर्माण कार्य की वजह से कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दी गई है.

Bhagalpur Jamalpur Railway Division
भागलपुर जमालपुर रेलखंड पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण

साहिबगंजः भागलपुर जमालपुर रेलखंड (Bhagalpur Jamalpur Railway Division) पर स्थित महेशी हॉल्ट के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. यह निर्माण कार्य 18 और 19 दिसंबर को पूरा किया जाएगा. इससे इस रेलखंड से आने-जाने वाली कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द की गई है. वहीं, कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और एक ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ेंःट्रेन में सफर करने वाले हैं तो हो जाएं सावधानः धनबाद रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर आठ ट्रेनें रद्द, डेढ़ दर्जन से अधिक के रूट डायवर्ट

रेलवे ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि ट्रेन संख्या 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 18 दिसंबर को रद्द रहेगी. वहीं, पैसेंजर ट्रेनों में 03406 जमालपुर-भागलपुर स्पेशल, 05401 जमालपुर-रामपुरहाट स्पेशल, 03433 जमालपुर-किऊल स्पेशन, 05404 गया-जमालपुर स्पेशल 19 दिसंबर को रद्द रहेगी.

ट्रेन संख्या 03431 साहिबगंज-जमालपुर स्पेशल 18 दिसंबर को सबौर तक आयेगी और यही से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 13409 मालदा-किऊल इंटरसिटी भागलपुर तक आयेगी और फिर यही से मालदा के लिए रवाना होगी. ट्रेन संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 17 दिसंबर को बदले हुए मार्ग किऊल, जसीडीह और बांका होकर चलेगी. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर 20 से 40 मिनट की देरी से साहिबगंज और भागलपुर रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details