झारखंड

jharkhand

साहिबगंज में कोरोना बिस्फोट, रविवार को मिले 143 नए मामले, 1 की मौत

By

Published : Apr 18, 2021, 9:44 PM IST

साहिबगंज में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी कड़ी में रविवार को जिले में कुल 143 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है.

Corona blast in Sahibganj
साहिबगंज में कोरोना बिस्फोट

साहिबगंज: जिले में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. रविवार को जिले में 143 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2659 हो गया है.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के स्वास्थ्य में सुधार, आज अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

1 मरीज की मौत

साहिबगंज के बोरिओ प्रखंड से रविवार को 12, सदर से 32, बरहरवा से 66, पतना से 06, राजमहल से 13 और बरहेट प्रखंड से 14 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में फिलहाल कोविड-19 के 465 सक्रिय मामले हैं और 2175 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. अभी तक कुल 2659 लोगों के कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आए हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को राजमहल कोविड अस्पताल में संक्रमित 01 मरीज की मृत्यु हो गई. मृत्यु का कारण सीआर फेलियर बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, साहिबगंज में कुल 19 मरीजों का अभी तक कोरोना से निधन हुआ है.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

साहिबगंज उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से घबराएं नहीं, बल्कि कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करें. हमेशा मास्क का प्रयोग करें. लोगों से दूरी बनाकर रहें. घर से कम बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच करवाएं और वैक्सीनेशन कराएं, ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें. परेशानी होने पर जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 6287590758, 900693963, 6436356485 पर कॉल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details