झारखंड

jharkhand

12 दिसंबर को राहुल गांधी का साहिबगंज आगमन, कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर

By

Published : Dec 9, 2019, 11:25 PM IST

साहिबगंज में विधानसभा चुनाव पांचवे चरण के अंतर्गत 20 दिसंबर को मतदान होना है. सारे राजनीतिक दल आखिरी चरण के लिए अपना एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी 12 दिसंबर को साहिबगंज आएंगे. राहुल राजमहल में चुनावी सभा कर महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए वोट की अपील करेंगे.

12 दिसंबर को राहुल गांधी का साहिबगंज आगमन, कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर
राहुल गांधी

साहिबगंजः जिले में पांचवे चरण में होने वाले मतदान को लेकर सारी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और सांसद राहुल गांधा जिले के राजमहल में 12 दिसंबर को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल के आगमन की खबर से कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर है. वह महागठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार कर उन्हें जीताने की अपील करेंगे.

देखें पूरी खबर

राहुल के आगमन से पड़ेगा असर

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आगमन साहिबगंज में 12 दिसंबर को तय हुआ है. वह राजमहल अनुमंडल के चरवाहा मैदान में आएंगे. झारखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अनिल ओझा ने कहा कि राहुल गांधी के साहिबगंज आगमन से इस विधानसभा का मुकाबला रोचक हो जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होगी, क्योंकि राजमहल विधानसभा पर कांग्रेस का विधायक और सांसद भी रह चुका है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आने से चुनाव का परिदृश्य बिल्कुल अलग हो जाएगा. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोग राहुल गांधी से प्रभावित होकर महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे.

यह भी पढ़ें- DC ने जारी किया 106 मतदानकर्मियों को शो-कॉज नोटिस, 24 घंटे के अंदर मांगा स्पष्टीकरण

राजमहल है भाजपा का गढ़

वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता का दावा है कि राजमहल सीट पर बीजेपी का गढ़ रहा है, बीजेपी की जीत इस बार भी होगी. साहिबगंज में कांग्रेस के किसी बड़े नेता के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जनता मन बना चुकी है कि इस बार साहिबगंज के तीनों विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित है. राहुल गांधी के आने से बीजेपी पर एक चींटी भर भी असर नहीं पड़ने वाला है.

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: भूखमरी और मॉब लिंचिंग से हुई हैं 22 मौतें, मौजूदा चुनाव में नहीं बन पाया मुद्दा

केला का बगान लग चुका

आजसू जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय ने भी दावा किया है कि राजमहल विधानसभा पर केला का बागान लग चुका है, यहां की जनता केला को पसंद कर चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता अंदर ही अंदर सुदेश महतो से प्रभावित होकर आजसू के राजमहल विधानसभा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर चुकी है. 20 दिसंबर को मतदान है और 23 दिसंबर को आजसू पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी. राजमहल विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी और जेएमएम का जमानत जब्त होने जा रहा है. पिछली बार 2014 में आजसू प्रत्याशी बीजेपी से मात्र 702 वोट से हारे थे इस बार जनता मन बना चुकी है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details