झारखंड

jharkhand

साहिबगंज सिविल कोर्ट बना वार रूम, जांच के बाद लोगों को दी जा रही है दवा

By

Published : May 2, 2021, 12:05 PM IST

साहिबगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में वार रूम में मुफ्त कोरोना जांच और रैपिड एंटीजन टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 100 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया. जिसमें कुल 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

civil court becomes war room in sahibganj
साहिबगंज: कोरोना काल में व्यवहार न्यायालय बना वार रूम

साहिबगंज: व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में वार रूम में मुफ्त कोरोना जांच और रैपिड एंटीजन टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 100 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें से 6 लोग पॉजिटिव पाए गए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-शनिवार को झारखंड में 159 लोगों की कोरोना से गई जान

बताते चलें कि प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर इस व्यवहार न्यायालय को वार रूम के रूप में स्थापित किया गया है. इस वार रूम में कोविड- 19 से संबंधित मेडिकल सुविधा आवश्यक सलाह, सहायता, दवा आदि उपलब्ध कराया गया है. वार रूम में लोग अपने ऑक्सीजन लेवल की जांच ऑक्सीमीटर के जरिए करवा सकते हैं. लोगों की सहायता के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इसके अलावा कुछ भी जानकारी लेने के लिए फोन पर चिकित्सा परामर्श भी ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details