झारखंड

jharkhand

साहिबगंजः गंगा स्नान करने गया बच्चा डूबा, शव की तलाश जारी

By

Published : Apr 18, 2020, 11:27 AM IST

सकरगली के समदा घाट पर आज तड़के गंगा स्नान करने गए एक बच्चा डूब गया.

बच्चा डूबा
बच्चा डूबा

साहिबगंजः मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सकरगली के समदा घाट पर आज तड़के गंगा स्नान करने गए एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. अभी तक शव को गंगा से नही निकाला जा सका है. परिजन सहित गॉव के लोग गंगा घाट पर पहुंच चुके हैं.

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार सकरिगली के नया टोला का रहने वाला भारत महलदार का 12 वर्षीय पुत्र सुबह गंगा स्नान करने समदा घाट पर गया था. गंगा में तेज बहाव में संतुलन खो जाने पर गंगा की गहरी खाई में जा डूबा.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में शुक्रवार को भी पाये गये 3 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 32

अभी तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है. हालांकि ग्रामीण थाना को इस घटना की जानकारी दी गई है. मछुआरों की मदद से गंगा में शव की खोजबीन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details