झारखंड

jharkhand

हादसाः ऑटो पलटने से 7 महिला समेत 8 लोग घायल, गंगा स्नान को लेकर राजमहल घाट जा रहे थे सभी

By

Published : Nov 6, 2021, 8:58 PM IST

साहिबगंज में ऑटो पलटने से 7 महिला समेत 8 लोग घायल हो गए. ये सभी ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान के लिए राजघाट जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो बेकाबू होकर पलट गयी.

8-people-including-7-women-injured-in-auto-overturn-in-sahibganj
हादसा

साहिबगंजः राजमहल अनुमंडल अंतर्गत राजमहल-उधवा एनएच पर शहर के नया बाजार मोड़ के पास बरहरवा की ओर से आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ऑटो पलटने से सात महिला समेत 8 लोग घायल हो गए. इस ऑटो में 14 लोग सवार थे, सभी गंगा स्नान करने राजमहल घाट जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें- Road Accident: दो बाइक की जोरदार टक्कर में महिला समेत दो की मौत

जानकारी के अनुसार मनोज महतो (45), निर्मला देवी (45), कुंती देवी (40), सावित्री देवी (50), हेमंती देवी (60), उषा कुमारी (16), केतकी बेवा (60) और साधो देवी (45) बरहरवा के लबदा के रहने वाले हैं. ऑटो में कुल 14 लोग सवार थे जो छठ को लेकर राजमहल में गंगा स्नान करने जा रहे थे.

नया बाजार मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से उसमें से एक महिला दबकर बुरी तरह घायल हो गयी थी. आनन-फानन में आसपास के लोग और भगत सिंह युवा डिफेंस क्लब के सदस्यों ने घायलों को ऑटो से बाहर निकाल कर इलाज के लिए मंडल अस्पताल लाया. वहां गंभीर स्थिति देख निर्जला देवी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया, बाकी घायलों का इलाज चल रहा है. मौके पर थाना पुलिस पहुंच मामले की छानबीन में जुट चुकी है. इस घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर भागने में सफल रहा.

राजमहल से लेकर उधवा और तालझारी से लेकर तीन पहाड़ तक हर रोज दुर्घटना की खबर सामने आती रहती है. इसकी मुख्य वजह है कि सड़क पर बड़े-बड़े ब्रेकर बने होने से भी वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाती. इसके अलावा ड्राइवर शराब के नशे में या नाबालिग के द्वारा वाहन ड्राइव करने पर भी ऐसे हादसे सामने आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details