झारखंड

jharkhand

Suicide in Ranchi: राजधानी में युवक ने की खुदकुशी, छानबीन में जुटी पुलिस

By

Published : Jan 15, 2023, 10:59 PM IST

रांची में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. परिवार वालों ने बताया कि युवक ने अपनी पिस्टल से ही खुद को शूट कर लिया. पिस्टल की आवाज सुनकर सभी मौके पर पहुंचे. परिवार वालों ने इसकी लिखित जानकारी पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Suicide in Ranchi
गोंदा थाना, रांची

रांची: राजधानी रांची में एक युवक ने खुदखुशी कर ली. मामला रांची के गोंदा थाना इलाके का है. मृतक का नाम पर्वतराज उर्फ गोलू बताया जा रहा है. परिवार वालों की मानें तो युवक ने खुद पर पिस्टल चला दी. परिवार वाले गोली की आवाज सुन उसके कमरे की तरफ लपके, जहां उन्होंने युवक को खून से लथपथ देखा. आनन-फानन में उसे नजदीक के सीसीएल गांधीनगर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचते-पहुंचते अत्यधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:घर वाले शादी के लिए नहीं थे तैयार, प्रेमी युगल ने दे दी जान

घटना की सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस परिवार वालों से पिस्टल के लाइसेंस के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. साथ ही साथ युवक के फोन डिटेल को भी खंगाल रही है कि बीती रात युवक की किस-किस से बातचीत हुई थी. इधर, परिवार वालों ने पुलिस को लिखित रूप से जानकारी दी है कि युवक ने खुदकुशी की है.

रांची के अलावा लोहरदगा और गिरिडीह में भी रविवार को आत्महत्या की घटना हुई है. लोहरदगा में एक प्रेमी युगल ने इसलिए सुसाइड कर लिया क्योंकि उनके परिवार वालों ने उनकी शादी से इनकार कर दिया था. परिवार वालों के फैसले से आहत होकर पहले प्रेमिका ने आत्महत्या की. फिर प्रेमिका के मरने की खबर सुनकर प्रेमी ने भी जान दे दी. वहीं गिरिडीह में एक ही गांव के अलग-अलग घरों में दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घरेलु विवाद से परेशान होकर उन्होंने सुसाइड किया है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details