झारखंड

jharkhand

झारखंड बजट: शिक्षा के लिए सरकार ने दिए 13253 करोड़, स्कूलों का बनाया जाएगा आदर्श

By

Published : Mar 3, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 5:08 PM IST

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने साल 2021-22 के लिए झारखंड का बजट विधानसभा में पेश किया. रामेश्वर उरांव ने झारखंड विधानसभा में 91,277 करोड़ का बजट पेश किया है, जिसमें उन्होंने सभी क्षेत्रों को संतुलित रखने की कोशिश की है. शिक्षा के लिए सरकार 13253 करोड़ खर्च करेगी.

update-of-education-in-jharkhand-budget
झारखंड का बजट

रांचीः वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पेश झारखंड का बजट पेश किए. सरकार शिक्षा पर कुल बजट का 14.52 प्रतिशत खर्च करेगी. उच्च शिक्षा से ड्रॉपआउट कम करने के उद्देश्य से भारत सरकार को कौशल विद्या अकादमी की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार कई घोषणाएं किएं. एससी, एसटी छात्रों के बेहतर शिक्षा के लिए कई योजना शुरू की जाएगी. इसके साथ ही शत प्रतिशत साक्षरता के लिए एक नई योजना पढ़ना लिखना अभियान की शुरुआत की जाएगी.

देखें पूरी खबर

छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग एंड एलायड

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग एंड एलायड योजना चलाई जाएगी. राज्य में 4,496 स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने की योजना है. 500 प्राथमिक स्कूलों को प्रेरक गुणवत्ता शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है.

शिक्षा के लिए कई योजना

ये भी पढ़े-झारखंड बजट: कृषि क्षेत्र के लिए सरकार ने दिए 18,653 करोड़, किसानों के कर्ज माफी के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान

अहम घोषणाएं

69 एकलव्य विद्यालय की स्थापना

बजट में सरकार की ओर से कहा गया है पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान एवं नियमित सुनिश्चित करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है. राज्य में 69 एकलव्य विद्यालय की स्थापना की जाएगी. साक्षर भारत कार्यक्रम के बाद साक्षरता दर 81% हो गई. जबकि 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की साक्षरता दर 66.41% थी.

आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना

झारखंड आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना

झारखंड आदिवासी विश्वविद्यालय और झारखंड खुला विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. महिला विश्वविद्यालयों में जरूरत के हिसाब से 300 बेड वाला छात्रावास बनाया जाएगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को वित्तीय वर्ष 2021-22 से लागू करने के लिए 10 करोड़ का प्रस्ताव रखा है. इसके साथ ही राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 9 भाषा केंद्र खोले जाएंगे.

शिक्षा के क्षेत्र में घोषणाएं
Last Updated : Mar 3, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details