झारखंड

jharkhand

TOP10@11AM: झारखंड उत्पाद संशोधन विधेयक 2022ः फिर सदन में बिल लाएगी सरकार, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 22, 2022, 11:04 AM IST

TOP10@11AM: झारखंड उत्पाद संशोधन विधेयक 2022ः फिर सदन में बिल लाएगी सरकार, साइबर अटैक पर ब्रेक की कवायद, भाजपा प्रदेश एसटी मोर्चा की मांग, बड़हरवा टोल प्लाजा केस में हाई कोर्ट में सुनवाई, बोकारों में विस्थापित महिलाएं करेंगी स्वरोजगार, भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता पहुंचे कोल्हान के जंगल...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@1AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

  • झारखंड उत्पाद संशोधन विधेयक 2022ः फिर सदन में बिल लाएगी सरकार, राज्यपाल की आपत्तियों पर नहीं किया विचार

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज सत्र का चौथा दिन है. आज सदन में सरकार झारखंड उत्पाद संशोधन विधेयक 2022 (Jharkhand Excise Amendment Bill 2022)को फिर से पेश करेगी. विधेयक को इससे पहले सदन से पारित करवा कर राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया था. जिसे राज्यपाल ने कुछ आपत्तियों के साथ वापस कर दिया था. सरकार उन आपत्तियों पर बिना विचार किए ही फिर से विधेयक सदन में ला रही है. जिसे लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है.

  • साइबर अटैक पर ब्रेक की कवायद, झारखंड पुलिस में तैयार हो रहे डिजिटल योद्धा

झारखंड पुलिस साइबर अपराध को लेकर काफी सतर्क है. राज्य में बढ़ते साइबर अपराध ने पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी(cyber crime in jharkhand) है. इससे निपटने के लिए पुलिस अब नए तेवर के साथ काम कर रही है. इसके लिए 41 जवानों की टीम बनाई गई है. जिन्हें एडवांस ट्रेनिंग दी जा रही है. ये जवान तय करेंगे कि साइबर अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब ना हो पाएं.

  • भाजपा प्रदेश एसटी मोर्चा की मांग, साहिबगंज रबिता हत्याकांड की सीबीआई करे जांच

साहिबगंज रबिता हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग (CBI investigation in Sahibganj Rabita murder case) भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव कर रहे हैं. साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपया मुआवजा देने की भी मांग की है.

  • बड़हरवा टोल प्लाजा केस में हाई कोर्ट में सुनवाई, ईडी के शपथ पत्र में कई चौंकाने वाले तथ्य

झारखंड हाई कोर्ट में आज साहिबगंज के बड़हरवा टोल प्लाजा टेंडर मामले (Barharwa toll plaza tender case) की सुनवाई होगी. इस मामले में ईडी ने झारखंड हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल (ED affidavit in Jharkhand High Court) किया है, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य हैं.

  • बूढ़ा पहाड़ फतह! नक्सलवाद के नासूर से सिसकते झारखंड को बड़ी राहत

झारखंड में नक्सलवाद की लौ आहिस्ता आहिस्ता मध्यम होती जा रही है. झारखंड पुलिस की आक्रमक रणनीति की वजह से पिछले दो सालों के दौरान झारखंड पुलिस ने माओवादियों को हर मोर्चे पर शिकस्त दी है. खासकर साल 2022 झारखंड पुलिस के लिए नक्सल फ्रंट पर बेहद कामयाब रहा, बूढ़ा पहाड़ और बुलबुल जैसे घोर नक्सल प्रभावित इलाके से नक्सलियों को खदेड़ दिया (Victory on Budha Pahad is biggest success of 2022),

  • बोकारों में विस्थापित महिलाएं करेंगी स्वरोजगार, मिल रही हैंडीक्राफ्ट की ट्रेनिंग

बोकारो में बीएसएल के सीएसआर विभाग ने अच्छी पहल की है. जिसके तहत महिलाओं को हैंडीक्राफ्ट की ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं बोकारो में पीडीएस डीलर की मनमानी के विरोध में ग्रामीण डीसी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पीडीएस डीलर की शिकायत की.

  • तीन साल के कार्यकाल को यादगार बनाने की तैयारी, किसान, छात्र और बच्चियों को तोहफा देगी हेमंत सरकार

29 दिसंबर को हेमंत सरकार के तीन साल पूरे हो जाएंगे (Hemant Sarkar three year tenure). इस अवसर को यादगार बनाने के लिए सीएम पूरी तैयारी कर में जुटे हैं. इस दिन हेमंत सरकार की ओर से खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां किसान, छात्र और बच्चियों को विशेष तोहफा दिया जाएगा.

  • भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता पहुंचे कोल्हान के जंगल, पुलिस के सर्च ऑपरेशन में पांच-पांच किलो के दो आईईडी बम बरामद

चाईबासा में सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं. चाईबासा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा और उसके दस्ते के तलाश में सर्च अभियान चलाया. इस सर्च अभियान के दौरान दो पांच-पांच किलो के दो आईईडी बम बरामद किया गया (Two IED bombs of five kg each recovered), जिसे बम निरोधक दस्ता ने नष्ट कर दिया.

  • कुंदन पाहन को कोर्ट ने किया बरी, अदालत में गवाहों ने पहचानने से किया इनकार

आत्मसमर्पण कर चुका कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन को बड़ी राहत मिली है. पुलिस नक्सली मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में उसे बरी कर दिया है (Kundan pahan acquitted by ranchi civil court). कुंदन 2017 से ही जेल में बंद है.

  • FIR के बाद मोंगिया स्टील कार्यालय पहुंचे पुलिस अधिकारी, शुरू हुई आरोपों की जांच

आयकर विभाग की ओर से मोंगिया स्टील चेयरमैन के पर मुकदमा दर्ज (FIR against Mongia Steel chairman son) होने के बाद गिरिडीह पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस अधिकारी मोंगिया स्टील कार्यालय भी गए और वहां पूछताछ भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details