झारखंड

jharkhand

TOP10@3PM: टॉप माओवादी कमांडर विनय यादव गिरफ्तार, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 21, 2022, 3:12 PM IST

टॉप माओवादी कमांडर विनय यादव गिरफ्तार, 15 लाख का था इनाम, नहीं रहे हिंदी के पहले स्टेंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, कल दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार, DVC के लिए बंगाल व झारखंड समान, किसी को विशेष तरजीह नहींः आरएन सिंह...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • टॉप माओवादी कमांडर विनय यादव गिरफ्तार, 15 लाख का था इनाम

15 लाख के इनामी नक्सली विनय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया(Maoist commander Vinay Yadav arrested ) है. वो माओवादियों का टॉप कमांडर है. उस पर 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

  • नहीं रहे हिंदी के पहले स्टेंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, कल दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है.

  • DVC के लिए बंगाल व झारखंड समान, किसी को विशेष तरजीह नहींः आरएन सिंह

डीवीसी के चेयरमैन राम नरेश सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बताया कि यूनिटों के विस्तार कार्यक्रम (Extension Program) के तहत नई नियुक्तियां हो रही हैं. आने वाले समय में बड़ी संख्या में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट (प्रत्यक्ष व परोक्ष) रोजगार के अवसर मिलेंगे. अगले साल तक बड़ी संख्या में इंजीनियर और डिप्लोमा होल्डर की नियुक्ति होगी. उनके अनुसार झारखंड में केवल कोडरमा प्लांट को लेकर राज्य सरकार से पीपीए (पावर परचेजिंग एग्रीमेंट) है.

  • कीचड़ में नहाने लगी महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, जानिए क्या है कारण

गोड्डा में अजीब नजारा देखने को मिला. महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह(Mahagama MLA Deepika Pandey Singh) बीच सड़क पर जमे कीचड़ से नहाने लगी. आखिर क्या थी इसके पीछे की वजह जानिए इस रिपोर्ट में.

  • लातेहार में राजद नेता पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में रिम्स रेफर

लातेहार में राजद नेता सुरेश राम(RJD leader suresh ram) पर जानलेवा हमला किया गया है. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

  • ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक, झारखंड समेत पांच राज्यों के डीजीपी हुए शामिल

ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक(Eastern Regional Police Coordination meeting) आज हो रही है. जिसमें झारखंड समेत 5 राज्यों के डीजीपी शामिल हैं. बैठक में नक्सली और आपराधिक गिरोह से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.

  • पलामू में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत

पलामू में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा सदर थाना क्षेत्र के टिकुलिया के पास हुआ. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

  • रांची में क्राइम को लेकर पुलिस सख्त, 13 अपराधियों पर सीसीए और जिला बदर की कार्रवाई, 50 की लिस्ट तैयार

रांची पुलिस राजधानी में क्राइम को लेकर काफी सख्ती से कार्रवाई (ranchi police taken action against criminals)कर रही है. पुलिस ने 50 अपराधियों की लिस्ट बनाई है. जिन पर सीसीए लगाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं कई अपराधियों को जिला बदर भी किया गया है.

  • मिशन झारखंड पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी, देवघर में कार्यकर्ताओं से मिलकर टटोला नब्ज

झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी मंगलवार को झारखंड दौरे पर (Laxmikant Bajpai visits Jharkhand) आए. झारखंड के सारठ विधानसभा क्षेत्र में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की और संगठन को संथाल में कैसे मजबूत किया जाए इस पर भी चर्चा की.

  • मैक्रों ने यूएन में कहा, पीएम नरेंद्र मोदी सही थे, जब उन्होंने कहा ये युद्ध का सही समय नहीं है

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही थे जब उन्होंने कहा कि ये समय युद्ध का नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details