झारखंड

jharkhand

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 12, 2022, 8:53 PM IST

गेरुआ है तीसरे मोर्चे का डीएनए, तीन विधायक भाजपाईः सांसद महेश पोद्दार, पाकुड़ में अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे विधायक लोबिन हेम्ब्रम, कहा- नहीं बदली नियत तो जनता उखाड़ फेंकेगी, बाजार को भा रहा ब्रांड मोदी, बच्चों से बड़ों तक में मोदी मुखौटा, मैजिक ग्लास और हर्बल कलर का क्रेज... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • गेरुआ है तीसरे मोर्चे का डीएनए, तीन विधायक भाजपाईः सांसद महेश पोद्दार

अरसे पहले बिहार चुनाव के दौरान राजनीति में चर्चित रहा डीएनए एक बार फिर विवाद की हाड़ी गर्म करने के लिए तैयार है. शनिवार को भाजपा सांसद महेश पोद्दार ने तीसरे मोर्चे के गठन पर सवाल खड़ा करते हुए फिर डीएनए का जिक्र छेड़ दिया. पोद्दार ने कहा कि इसमें शामिल पांच विधायक में से तीन का डीएनए भाजपा का है.

  • पाकुड़ में अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे विधायक लोबिन हेम्ब्रम, कहा- नहीं बदली नियत तो जनता उखाड़ फेंकेगी

पाकुड़ में आदिवासी मूलवासी खतियानी महासभा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा को संबोधित करते हुए जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि सरकार अभी नहीं चेती तो जनता उखाड़ फेंकेगी.

  • बाजार को भा रहा ब्रांड मोदी, बच्चों से बड़ों तक में मोदी मुखौटा, मैजिक ग्लास और हर्बल कलर का क्रेज

होली का त्योहार नजदीक है. इसको लेकर बाजार तैयार हो गया. बाजार मुखौटा, मास्क, कलर, पिचकारी गन से पट गए हैं. इसमें मोदी के मुखौटे, मोदी गन आदि का क्रेज बच्चों और बड़ों में दिखाई दे रहा है. पेश है रिपोर्ट

  • जिस लड़के ने की छेड़खानी उसी से करवाना चाहते थे शादी, नाबालिग लड़की ने भागकर थाने में दर्ज करवाया मामला

दुमका में एक नाबालिग लड़की ने शिकारीपाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है. उसका आरोप है कि उसकी शादी जबरन उस लड़के से कराने की कोशिश हो रही है जिसने उसके साथ छेड़खानी की थी. मामला दर्ज होने के बाद दुमका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

  • लालू के लिए धड़कता है नीतीश के मंत्री का दिल! कहा- विचारधारा से हूं प्रभावित

झारखंड में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता मुकेश सहनी ने लालू प्रसाद के लिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लालू प्रसाद को गरीबों के कल्याण के लिए लड़ने वाला नेता बताया. इसके साथ ही उन्होंन कहा कि वे लालू प्रसाद की विचारधारा से प्रभावित हैं.

  • यूपी चुनाव की जीत पर न इतराएं प्रधानमंत्री, लोकसभा चुनाव में मिलेगा जवाब: शिवानंद तिवारी

चारा घोटाला मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू यादव से शनिवार का दिन मुलाकात का दिन होता है. इसको लेकर बिहार राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने लालू यादव से मुलाकात की.

  • सैफ U-18 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित, 23 सदस्यीय टीम में झारखंड की 6 खिलाड़ी

सैफ अंडर 18 महिला फुटबॉल टीम के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. खास बात ये है कि इस टीम में झारखंड की 6 खिलाड़ी शामिल हैं.

  • कर्मचारियों को झटका, EPFO ने पीएफ की ब्याज दरों में कटौती की

ईपीएफओ से जुड़े 6 करोड़ कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. सरकार ने प्रॉविडेंट फंड (EPFO) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी है. शनिवार को यह फैसला गुवाहाटी में चल रही सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में लिया गया.

  • भागलपुर विस्फोट के बाद आईबी ने जारी किया अलर्ट

भागलपुर की पटाखा फैक्ट्री में धमाका (Bhagalpur Blast Case Update) होने के बाद बिहार पुलिस चौकन्ना हो गई है. हाई लेवल पर इस मामले की जांच जारी है. इस बीच खुफिया विभाग ने बिहार पुलिस विभाग को अलर्ट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर..

  • रांची ट्रैफिक पुलिस तनाव में ड्यूटी करने को मजबूर, 1450 की जगह सिर्फ 375 पुलिस संभाल रहे हैं काम

रांची ट्रैफिक पुलिस तनाव में काम करने को मजबूर हैं. इसकी वजह है कि 1450 पुलिसकर्मियों की जगह सिर्फ 375 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं. इससे उन्हें साप्ताहिक अवकाश भी नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details