झारखंड

jharkhand

TOP10@9PM: जनता मजदूर संघ नेता का आरोप- पुलिसवालों ने दारू पी-पीकर मारा, जानें झारखंड की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 21, 2022, 9:04 PM IST

जनता मजदूर संघ नेता का आरोप- पुलिसवालों ने दारू पी-पीकर मारा, शादी का कार्ड बांटते वक्त उठा ले गए थे पुलिसवाले, झारखंड सरकार ने निजी कंपनी के हाथों बेच दिया गांव, प्रमंडल आयुक्त कोर्ट में चल रहा मामला, दुमका में सिपाही के बेटे ने नाश्ता का ठेला पलटा, गर्म तेल से झुलसा दुकानदार ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

TOP TEN NEWS
जनता मजदूर संघ नेता का आरोप- पुलिसवालों ने दारू पी-पीकर मारा

  • जनता मजदूर संघ नेता का आरोप- पुलिसवालों ने दारू पी-पीकर मारा, शादी का कार्ड बांटते वक्त उठा ले गए थे पुलिसवाले

धनबाद पुलिस फिर सवालों के घेरे में है. यहां शादी का कार्ड बांट रहे जनता मजदूर संघ नेता को घेरकर पुलिस वाले उठा ले गए और थाने में दारू पी-पीकर मारा (Police Beaten Janata Mazdoor Sangh Leader). इसमें घायल नेता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस दौरान लोगों ने पुलिसवालों पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए. पीड़ित अजीत सिंह नाम के पुलिसकर्मी पर अपराधियों से सांठगाठ का भी आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि उनके मोबाइल को जब्त किया जाए तो अपराधियों से उनके याराना का पता लग जाएगा.

  • झारखंड सरकार ने निजी कंपनी के हाथों बेच दिया गांव, प्रमंडल आयुक्त कोर्ट में चल रहा मामला

झारखंड सरकार ने गढ़वा जिले के एक गांव को नीजि कंपनी के हाथों बेच दिया (Sold village to private company in gadhwa) है. इससे परेशान ग्रामीणों ने पलामू प्रमंडल आयुक्त कोर्ट में केस दर्ज किया है, जहां केस की सुनवाई चल रही है.

  • दुमका में सिपाही के बेटे ने नाश्ता का ठेला पलटा, गर्म तेल से झुलसा दुकानदार

दुमका में सिपाही के बेटे और ठेला दुकानदार (Handcart shopkeeper in Dumka) के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान सिपाही के बेटे ने ठेला पलट दिया है, जिससे दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गए हैं. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

  • रामगढ़ में छावनी परिषद कर्मियों और किसानों के बीच मारपीट, बाजार खाली कराने पहुंचे थे कर्मचारी

रामगढ़ में छावनी परिषद (Ramgarh Cantonment council) कर्मियों और किसानों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस घटना में कई किसान घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि परिषद कर्मी पुराना सब्जी बाजार खाली कराने पहुंचे थे.

  • हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ सड़क पर भाजपा नेता-कार्यकर्ता, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ सोमवार को भाजपा नेता कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए (BJP protest against Hemant Soren government). उन्होंने हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए. हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ कार्यक्रम के तहत मोरहाबादी मैदान से पैदल मार्च कर डीसी कार्यालय पहुंचे भाजपा नेताओं ने इस दौरान हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

  • ओडिशा : मालगाड़ी पटरी से उतरी, तीन लोगों की मौत, हेल्प नंबर जारी

ओडिशा के कोरई स्टेशन पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. ईसीओआर ने कोराई स्टेशन (8455887864, 8455887862), भुवनेश्वर (0674-2534027) और खुर्दा रोड (0674-2492245) पर इमरजेंसी हेल्प नंबर खोले हैं.

  • Char Dham bicycle Yatra: पर्यावरण सुरक्षा की अलख जगाने साइकिल से निकला सीमा प्रहरी, चार हजार किलोमीटर सफर कर पहुंचा कोडरमा

देश की बात जब-जब होगी उसकी हिफाजत के लिए कोई न कोई फौजी खड़ा रहता है, फिर वह बाहरी शत्रुओं से रक्षा का मामला हो, या देश की भीतरी दुश्वारियों से. प्रदूषित होते वातावरण पर जब लोगों ने आंखें बंद की तो फिर एक फौजी निकल पड़ा है लोगों को जगाने. सेना में जेई की नौकरी छोड़कर यूपी के बुलंदशहर से चंकी राही पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने साइकिल से निकल पड़े हैं ( Army Ex Serviceman Environmental Awareness). वे चार हजार किमी की साइकिल यात्रा कर सोमवार को कोडरमा पहुंचे हैं.

  • झारखंड सरकार ने निजी कंपनी के हाथों बेच दिया गांव, प्रमंडल आयुक्त कोर्ट में चल रहा मामला

झारखंड सरकार ने गढ़वा जिले के एक गांव को नीजि कंपनी के हाथों बेच दिया (Sold village to private company in gadhwa) है. इससे परेशान ग्रामीणों ने पलामू प्रमंडल आयुक्त कोर्ट में केस दर्ज किया है, जहां केस की सुनवाई चल रही है.

  • लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

लातेहार के बंदी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. (Encounter between police and Naxalites in Latehar)

  • धनबाद एसीबी की गिरफ्त में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र उरांव, थाना से जमानत देने के लिए मांगे थे 10 हजार

धनबाद में एसीबी की कार्रवाई हुई है. इस बार सरायढेला एसआई राजेंद्र उरांव इसकी जद में आए हैं. धनबाद एसीबी की टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार किए गए (Dhanbad ACB arrested Sub Inspector Rajendra Oraon) हैं. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के प्रदीप कुमार की शिकायत पर ये कार्रवाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details