झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में पहली बार इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के कॉन्फ्रेंस का आयोजन, दिन भर इन खबरों पर रहेंगी सबकी नजरें

झारखंड में आज कई खास गतिविधियां होंगी, जिन पर सबकी नजरें रहेंगी(today top news of jharkhand). आज से इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन का 105वां कॉन्फ्रेंस शुरू हो रहा है. राज्यपाल इसका उद्घाटन करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू दौरे पर रहेंगे. जबकि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 27, 2022, 9:46 AM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में आज से इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन का 105वां कॉन्फ्रेंस (Conference of Indian Economic Association) शुरू होने जा रहा है. यह कॉन्फ्रेंस तीन दिन तक चलेगा. इसका आयोजन रांची विश्वविद्यालय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संयुक्त पहल पर हो रहा है. आज राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) सुबह 11 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में कांफ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पद्मश्री अशोक भगत भी मौजूद रहेंगे. यह कॉन्फ्रेंस पहली बार झारखंड में होने जा रहा है.

पलामू दौरे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पलामू दौरे पर रहेंगे. वो यहां जैप 8 के मुख्यालय में आईआरबी 10 के जवानों के पासिंग आउट परेड समारोह में शामिल होंगे. 556 जवान आज पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे. ये सभी जवान 2019 से ट्रेनिंग कर रहे थे.

खूंटी में आईजी करेंगे निरीक्षणः रांची जोन के पुलिस महानिरीक्षक(आईजी) पंकज कंबोज आज खूंटी के एसपी कार्यालय और पुलिस केंद्र स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे. जिला के एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई अहम बिंदुओं में चर्चा भी करेंगे. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले आईजी पुलिस ऑफिस आएंगे, जहां निरीक्षण के बाद बेलाहाथी स्थित पुलिस केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे.

रांची में मॉक ड्रिलः रांची सदर अस्पताल में भी कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. मॉक ड्रिल में सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे और स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना से निपटने के कई जानकारियां दी जाएंगी.

खूंटी में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिलःकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में जुट गया है. कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर खूंटी स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में है. आज एमसीएच परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा. आइसोलेशन वार्ड,आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट,ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर,ऑक्सीजन सिलेंडर, पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर, उपचार में प्रयुक्त दवाइयों, एम्बुलेंस सेवा समेत अन्य सेवाओं को लेकर मॉक ड्रिल कर रिहर्सल किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details