झारखंड

jharkhand

India South Africa ODI: जानिए स्टेडियम में दाखिल होने की टाइमिंग, कहीं आप लेट ना हो जाएं

By

Published : Oct 8, 2022, 9:23 AM IST

रांची में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर (India South Africa ODI cricket match) है. लेकिन रविवार को होने वाले मैच को देखने के लिए स्टेडियम में प्रवेश करने की टाइमिंग जरूर जान (Timing to enter JSCA stadium) लीजिए. ऐसा ना हो कि आप देर कर दें और ये सुनहरा मौका आपने हाथ से निकल जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

रांची: राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में (ODI cricket match in Ranchi) रविवार को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (India South Africa ODI cricket match) को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग लंबी-लंबी लाइन में लगाकर टिकट काउंटर से टिकट खरीदते नजर आ रहे हैं. जिससे वो रविवार को अपने परिवार या दोस्तों के साथ अपने पसंदीदा क्रिकेटर को खेल के मैदान में जाकर सीधे देख सकें.

इसे भी पढ़ें- रांची पहुंची भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम, 9 अक्टूबर को खेला जाएगा दूसरा वनडे


रविवार 9 अक्टूबर को होने वाले एकदिवसीय मैच को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश के लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दिया (cricket match in JSCA stadium) गया है. जेएससीए स्टेडियम के सदस्य अजय नाथ शाहदेव (JSCA Stadium member Ajay Nath Shahdeo) ने बताया कि जो लोग मैच देखने के लिए मैदान में आएंगे. वो सुबह 11:00 दिन से 4:00 बजे शाम तक प्रवेश कर सकते हैं. शाम 4:00 बजे के बाद गेट को बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान टिकट रहने के बावजूद भी लोगों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. रविवार 1ः30 बजे शुरू होने वाले मैच के लिए 11 बजे ही स्टेडियम के गेट खोल दिए (Timing to enter JSCA stadium) जाएंगे. इसलिए लोगों से अपील करते हुए जेएससीए स्टेडियम के वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि जो भी लोग अपना टिकट खरीद चुके हैं वो टिकट लेकर 11:00 बजे से स्टेडिय में प्रवेश करना शुरू कर दें.


यहां बता दें कि दोनों टीमें शनिवार को मैच प्रैक्टिस के लिए जेएससीए ग्राउंड जाएंगी. प्रैक्टिस के लिए भी शिड्यूल तय हो चुका है. भारतीय टीम दोपहर 12.30 बजे से प्रैक्टिस करेगी. इसके बाद दूसरे हॉफ में दक्षिण अफ्रीका की टीम प्रैक्टिस करेगी. अभ्यास का यह सिलसिला रात 8 बजकर 30 मिनट तक चलेगा. इसके बाद दोनों टीमें होटल लौट जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details