झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में भी हो सकता है MP और महाराष्ट्र जैसा हादसा, फायर सेफ्टी NOC के बिना चल रहा सदर अस्पताल

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद ये सवाल जायज है कि आखिर रांची के हॉस्पिटल आग से कितने सुरक्षित हैं. जब रांची सदर अस्पताल का जायजा लिया गया तो पता चला कि वहां फायर फाइटिंग सिस्टम की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. ऐसे में यहां भी मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जैसा हादसा हो सकता है.

there-is-no-adequate-fire-fighting-system-in-ranchi-sadar-hospital
रांची सदर अस्पताल

By

Published : Nov 9, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 3:37 PM IST

रांचीःसदर अस्पताल हमेशा आयुष्मान भारत योजना में बेहतर परफॉरमेंस कर रही है. इस योजना से हर महीने लाखों रुपये की आमदनी अस्पताल को हो रही है. इस स्थिति में सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज को बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए, लेकिन सदर अस्पताल में भर्ती मरीज भगवान भरोसे हैं. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला अस्पताल और भोपाल के सरकारी अस्पताल में हुई आग लगने की घटना के बाद रांची सदर अस्पताल का जायजा लिया गया तो यहां कई अनियमितता पाई गई.

यह भी पढ़ेंःआयुष्मान भारत के CEO आरएस शर्मा ने रांची के तीन अस्पतालों का किया निरीक्षण, पेशेंट के तत्काल इलाज पर जोर

रांची सदर अस्पताल में लगभग 250 मरीज हमेशा भर्ती होते हैं. इनमें गंभीर बीमारी और सिजेरियन मरीज शामिल हैं, जो लाचार होते हैं. अस्पताल में आग लगने की स्थिति में खुद से बाहर निकल नहीं सकते हैं. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में आग बुझाने की कोई फूलप्रूफ व्यवस्था नहीं की गई है. अस्पताल परिसर में जगह-जगह आग बुझाने की व्यवस्था की गई है, जो बहुमंजिले सदर अस्पताल के लिए पर्याप्त नहीं है.

नहीं है फायर सेफ्टी का एनओसी

सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सव्यसाची मंडल कहते हैं कि सदर अस्पताल को अग्निशमन विभाग से फायर सेफ्टी का एनओसी नहीं मिला है. फायर सेफ्टी का एनओसी मिल जाता, तो अच्छा होता. स्थिति यह है कि अब तक बिना एनओसी के ही अस्पताल फायर इंस्टिगुइशर के सहारे राम भरोसे चल रहा है.

देखें वीडियो

क्यों नहीं मिला एनओसी
सदर अस्पताल में अग्निशमन विभाग की ओर से फायर फाइटिंग को लेकर नहीं पूरी तैयारी की गई है और नहीं कोई गंभीर प्रयास. अग्निशमन के अधिकारी सूत्रों ने बताया कि अब सिंगल विंडो में ऑनलाइन एनओसी के लिए आवेदन करना पड़ता है. सदर अस्पताल की ओर से ऑनलाइन आवेदन नहीं दिया गया है. इससे एनओसी नहीं दिया गया है. पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट कराने और एनओसी लेने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद एनओसी नहीं लिया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश की अनदेखी

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने राज्य के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता और ऐसे में आग लगने पर खतरा बढ़ जाने की स्थिति से बचाने के लिए राज्य के सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट और अग्निशमन से एनओसी लेने का निर्देश दिया था. लेकिन रांची सदर अस्पताल प्रशासन ने अपर मुख्य सचिव के निर्देश की अनदेखा कर अब तक एनओसी नहीं लिया है.



रिम्स के पुराने भवन में भी अग्निशमन की व्यवस्था नहीं

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के पुराने भवन में भी फायर फाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. हालांकि, रिम्स में सेंट्रलाइज्ड फायर फाइटिंग सिस्टम पर काम चल रहा है. वहीं, दो सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग में पहले से लगे फायर फाइटिंग सिस्टम का पाइप से लेकर नोजल तक गायब है, जिसपर प्रशासन की नजर नहीं है.

अस्पताल में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला अस्पताल के ICU में छह नवंबर को आग लग गई. इस भीषण अगलगी में 11 लोगों की मौत हो गई और 12 से 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. वहीं, 8 नवंबर की शाम भोपाल के कमला नेहरु बाल चिकित्सालय में आग लग गई. इससे अस्पताल में भर्ती चार बच्चों की मौत हो गई.

Last Updated : Nov 9, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details