झारखंड

jharkhand

रांची के भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में चोरी, नगद सहित साउंड सिस्टम हुए गायब

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 10:10 AM IST

Theft in Lord Jagannath Temple complex रांची में चोरों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. इस बार उन्होंने भगवान जगन्नाथ मंदिर को निशाना बनाया है. चोरों ने मंदिर परिसर में बने पुजारी के कमरे में वारदात को अंजाम दिया है.

Theft in Lord Jagannath Temple complex
Theft in Lord Jagannath Temple complex

रांची:राजधानी रांची में धार्मिक स्थल असामाजिक तत्वों के निशाने पर हैं. इस बार चोरों ने भगवान जगन्नाथ मंदिर को निशाना बनाया है. मंदिर परिसर में स्थित पुजारी के कमरे में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें:मांडर की घटना पर बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- अब इस राज्य में भगवान भी सुरक्षित नहीं

झारखंड के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. मंदिर परिसर में स्थित पुजारी के कमरे को अज्ञात चोरों को निशाना बनाया गया है. जगन्नाथपुर मंदिर परिसर के भीतर ही पुजारी का कमरा बना हुआ है. सोमवार की देर रात मंदिर परिसर स्थित पुजारी के कमरे से 20 हजार रुपये नगद, कई पेन ड्राइव, मंदिर के सजावट के समान और साउंड सिस्टम को गायब कर दिया. मंदिर में चोरी की वारदात के बाद मामले की जानकारी धुर्वा पुलिस को दी गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है.

ग्रिल तोड़ कर चोरी:अज्ञात चोरों ने पुजारी के कमरे में प्रवेश करने के लिए खिड़की को रास्ता बनाया था. चोरों ने खिड़की के ग्रिल को काटकर उसके अंदर से कमरे में प्रवेश किया और फिर कमरे के अंदर रखें सामान उड़ा ले गए. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिस स्थान पर खिड़की लगी है वह काफी ऊंचाई पर है. इसके बावजूद चोरों ने बड़े आराम के साथ चोरी को अंजाम दिया और फरार भी हो गए.

सीसीटीवी की जांच:धुर्वा थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने बताया कि मंदिर परिसर में हुए चोरी की सूचना पुलिस को मिली है जिसके बाद पुलिस ने पूरे मंदिर परिसर की जांच भी की है. पूरा मंदिर परिसर सीसीटीवी कैमरे की जद में है. ऐसे में जिस किसी ने भी इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है वह सीसीटीवी कैमरे में जरूर कैद हुआ होगा. पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पहचान होते ही अपराधी पुलिस के पकड़ में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details