झारखंड

jharkhand

Ranchi News: नियुक्ति की आस में दर-दर भटक रहे हैं छात्र, जानिए क्या है इनकी परेशानी

By

Published : May 10, 2023, 12:41 PM IST

Updated : May 10, 2023, 1:06 PM IST

ऐ नौकरी तू मिलेगी कहां, तेरी खोज में हर दरवाजे भटकता हूं. कुछ ऐसी ही सोच लिए झारखंड के युवा हर किसी के पास गुहार लगा रहे हैं कि कोई तो उन्हें नौकरी दिला दे. ये वो युवा हैं, जो परीक्षा में तो सफल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं.

Students pleading for appointment letter in ranchi
Students pleading for appointment letter in ranchi

देखें वीडियो

रांचीः एक तरफ केंद्र सरकार रोजगार मेला आयोजित कर विभिन्न मंत्रालयों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए मिशन मोड में है. वहीं दूसरी ओर 2018 में विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड के खाली पदों के लिए शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. जिस वजह से इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया है. ऐसे में ये अभ्यर्थी सरकारी दफ्तर से लेकर नेताओं के दरवाजे पर गुहार लगाते फिर रहे हैं.

य़े भी पढ़ेंः Jharkhand News: जॉब पाने में पिछड़ रहे झारखंड के युवा डॉक्टर्स, जानिए क्या है वजह

दरअसल इन छात्रों का कहना है कि 2018 में रेलवे के विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन संख्या सीईएन01/2018 के तहत छात्रों से आवेदन आमंत्रित किया गया था. जिसमें विभिन्न चरणों में सफल होने के बाद झारखंड के करीब 2000 छात्रों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दी गई है. छात्रों का मानना है कि रिक्तियां होने के बावजूद टेक्निकल ग्रेड के पदों पर जान बूझकर विभिन्न बोर्डों के द्वारा डिमांड कम मांगकर इन छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. जबकि अजमेर बोर्ड के द्वारा डिस्ट्रीब्यूशन के आधार पर सहायक लोको पायलट जैसे पदों पर भर्ती कर ली गई है.

केंद्र सरकार से लेकर सांसद तक से गुहार लगाते फिर रहे हैं छात्रःइस परीक्षा में सफल होने के बावजूद नियुक्ति पत्र पाने की आस लगाए इन छात्रों ने केंद्र सरकार से लेकर झारखंड के कई सांसदों को अपनी परेशानी से अवगत कराया है. नियुक्ति की आस लगाए छात्रों का एक शिष्टमंडल राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से मिला. अपनी परेशानी से अवगत कराते हुए छात्रों ने रांची, बेगलुरु जैसे रेलवे बोर्ड पर डिमांड कम मांगे जाने की बात कही. छात्रों ने यह भी कहा कि दूसरे बोर्ड खासकर सेंट्रल रेलवे या अन्य बोर्ड में खाली पदों पर इन छात्रों को समायोजित किए जाने से इसका समाधान हो जायेगा. इस संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने छात्रों को मदद करने का समुचित आश्वासन भी दिया. इससे पहले ये छात्र सांसद संजय सेठ से भी मुलाकात कर सहयोग करने का आग्रह कर चुके हैं.

16 मई को केंद्र लगाएगा 22 राज्यों में रोजगार मेलाःइन सबके बीच केंद्र सरकार 16 मई को विभिन्न मंत्रालयों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए रोजगार मेला आयोजित करने जा रही है. यह रोजगार मेला 22 राज्यों में आयोजित होगा. इस मौके पर रोजगार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 70000 से भी ज्यादा नई भर्तियों के नियुक्ति पत्र वितरित करने वाले हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 में रोजगार मेला योजना की शुरुआत की थी. जिसमें 75000 को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था. दूसरा रोजगार मेला 22 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया था. जिसमें लगभग 71000 नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे. तीसरा रोजगार मेला इस साल 20 जनवरी और चौथा 13 अप्रैल 23 को हुआ था.

Last Updated :May 10, 2023, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details