झारखंड

jharkhand

एक कार्यक्रम का दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजन, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने की निंदा

By

Published : Dec 4, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Dec 4, 2020, 4:06 PM IST

रांची में कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम ना मनाकर एक ही कार्यक्रम को दो हिस्सों में अलग स्थान में मनाने पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिंहा ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि कोई भी पुण्यतिथि या जयंती कांग्रेस के श्रद्धानंद रोड स्थित कार्यालय में ही मनाई जानी चाहिए.

state congress working president strongly condemned two programs in ranchi
कांग्रेस का कार्यक्रम

रांचीः कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम ना मनाकर एक ही कार्यक्रम को दो हिस्सों में अलग स्थान में मनाए जाने पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिंहा ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि कोई भी पुण्यतिथि या जयंती कांग्रेस के श्रद्धानंद रोड स्थित कार्यालय में ही मनाई जानी चाहिए, अगर कुछ लोग सिस्टम तोड़ रहे हैं, तो यह सरासर गलत है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष
ऐसा नहीं है कि पहली बार इस तरह से एक कार्यक्रम दो हिस्सों में मनाए गए हों. इससे पहले भी 8 नवंबर को नोटबंदी के 4 वर्ष पूरे होने पर जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव का प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होना था. लेकिन ठीक उससे पहले प्रवक्ताओं ने अल्बर्ट एक्का चौक पर काला बिल्ला लगाकर नोटबंदी के विरोध में विश्वासघात दिवस मनाया. जबकि इसकी जानकारी पार्टी को भी नहीं दी गई थी.गुरुवार को कांग्रेसी स्टेट हेड क्वार्टर में प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद और क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस की जयंती समेत परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि मनाई गई. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान, प्रवक्ता अमूल्य नीरज खलखो, डॉ एम तौसीफ समेत पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. वहीं दूसरी तरफ पार्टी प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के बरियातू स्थित आवास पर इस कार्यक्रम को मनाया.

इसे भी पढ़ें- सीएम इन एक्शनः आज लेंगे स्कूली और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक, 18 दिसंबर तक लगातार चलेगी विभागों की समीक्षा


इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत पार्टी प्रवक्ता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान तीनों दिवंगत महापुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद असाधारण व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. डॉ राजेंद्र प्रसाद अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में काफी मेधावी छात्र माने जाते थे, उनकी बुद्धिमता पर अध्यापक ने उनके उत्तर पुस्तिका पर लिख दिया था कि परीक्षा देने वाला परीक्षा लेने वाले से ज्यादा बेहतर है. साथ ही उन्होंने परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का और खुदीराम बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान शख्सियत बताया. विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का भारत की आजादी और आजादी के बाद भी देश के लिए किया गया योगदान सराहनीय है.

Last Updated :Dec 4, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details