झारखंड

jharkhand

Firing In Ranchi: विवाद के बाद BSF के सेवानिवृत्त जवान ने की फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 6:33 PM IST

रांची के अरगोड़ा थाना इलाके में गोलीबारी का मामला सामने आया है. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Retired BSF jawan fired after dispute
Retired BSF jawan fired after dispute

रांची:राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना इलाके में इमली चौक के पास आपसी विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. हालांकि अरगोड़ा थाना पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए अफरोज नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बीएसएफ से सेवानिवृत है. विवाद के बाद अफरोज ने हवाई फायरिंग की थी, आवाज सुनकर आसपास दहशत मच गई. सूचना पर पहुंची अरगोड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:LIVE Loot In Ranchi: रांची में दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान में लूट, हथियार के दम पर लाखों के गहने ले गए अपराधी, देखें VIDEO
पुलिस के अनुसार अफरोज का जमीन विवाद पहले से चला रहा था लेकिन शनिवार को जमीन पर कुछ असामाजिक तत्वों को देखकर अफरोज ने गोली हवा में फायर कर दी. पुलिस सेवा निर्मित बीएसएफ के जवान के हथियार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

तमाम कोशिशों के बाद भी रांची में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एक तरफ जहां जमीन विवाद में गोली चली है वहीं दूसरी तरफ रांची के मांडर थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर मिशन चौक पर स्थित शंकर ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम दिया. कहा जा रहा है कि अपराधियों ने दिन दहाड़े दुकान में घुसे और हथियार दिखाकर करीब 60 लाख रुपए के गहने लूट लिए. इस मामले में जब पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरा इलाका सील कर दिया और अपराधियों की गरफ्तारी की कोशिश तेज कर दी. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे और पूरे मामले को सुलझा लेंगे.

Last Updated : Feb 11, 2023, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details