झारखंड

jharkhand

दुष्कर्म के आरोपी की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

By

Published : Sep 11, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 8:50 AM IST

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार(Birsa Munda Central Jail of Ranchi) में बंद एक दुष्कर्म के आरोपी की मौत हो गई. उसकी मौत इलाज के दौरान रिम्स में हुई है. डॉक्टरों ने मौत का कारण किडनी फेल होना बताया है.

rape accused died in ranchi
rape accused died in ranchi

रांचीः राजधानी के नरकोपी थाना क्षेत्र में पिछले महीने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार सहरुदीन अंसारी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई(rape accused died in ranchi). सहरुदीन को जेल से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि समय से सहरूदीन को इलाज के लिए नहीं ले जाया गया.

रिम्स से लाया गया था इलाज के लिएःमिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार सहरुदीन अंसारी को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार(Birsa Munda Central Jail of Ranchi) भेज दिया गया था. शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा गया था. जहां देर रात उसकी मौत हो गई. सहरुदीन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस समय उसे गिरफ्तार किया गया था, उस दौरान उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. दुषकर्म के आरोप में जब वह गिरफ्तार हुआ था उस दौरान ग्रामीणों ने उसे पीटा था और फिर पुलिस ने भी पिटाई की थी. परिजनों का यह भी आरोप है कि जेल जाने के बाद जब वे लोग शहरुदीन से मिलने गए थे तब भी उसकी तबीयत खराब थी.

देखें पूरी खबर
किडनी फेल होने से हुई है मौतःरिम्स के डॉक्टरों के अनुसार सहरुदीन की मौत का कारण किडनी फेलियर है. उसकी आंत में ब्लीडिंग भी हुई थी. सहरुदीन की मौत को लेकर परिजन नरकोपी पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं. वही दूसरी तरफ नरकोपी पुलिस के अनुसार सहरुदीन को मेडिकल जांच के बाद ही जेल भेजा गया था. उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ था.28 अगस्त को हुई थी गिरफ्तारीः बता दें किसहरुदीन अंसारी को 28 अगस्त को नारकोपी से गिरफ्तार किया गया था. सहरुदीन ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. नरकोपी में हुए इस दुष्कर्म मामले को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था.
Last Updated : Sep 12, 2022, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details