झारखंड

jharkhand

Ranchi Vegetables Price: रांची में सब्जियों के दाम छू रहे आसमान! भिंडी शतक के करीब, करेला 80 पर नॉट-आउट

By

Published : Mar 13, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 7:38 PM IST

रांची में सब्जियों की कीमत से लोग परेशान हैं. भले ही दाम पहले की तुलना में कम हुए हों, लेकिन लोगों को इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. कटहल भी इस समय 70 रुपये किलो बिक रहा है.

Ranchi Vegetables Price
रांची में सब्जियों की कीमत

रांचीःराजधानी रांची में होली के बाद सब्जियों के दाम में हल्की गिरावट आई है. बावजूद सोमवार को अधिकांश हरी सब्जियों के दाम 75 रुपये प्रति किलो से ऊपर देखने को मिल रहे हैं. राजधानी रांची में हरी सब्जियों में करेला और परवल 80 रुपये प्रति किलो के पार है. परवल करीब 90 रुपये प्रति किलो हैं. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि अभी हरी सब्जियों की मांग सबसे ज्यादा है. उत्पादन उस हिसाब से नहीं है.। इस कारण से दाम में उछाल है.

यह भी पढ़ेंःRanchi Vegetables Price: आम आदमी के बजट में हरी सब्जियां, थैला भर कर खरीद रहे लोग

कुछ दिनों में सभी सब्जियां पूरी तरह से खेत में उगने लगेगी उसके बाद इन्हीं सब्जियों के दाम में थोड़ी कमी आने की संभावना जताई जा रही है. वर्तमान में उपज कम है. उसके अनुरूप मांग की पूर्ति नहीं हो पा रही है. इस कारण से बाहर के राज्यों और जिलों से हरी सब्जियां मंगानी पड़ रही है. लोगों को इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है. सब्जियों की बढ़ती कीमत का असर आमलोगों के जन-जीवन पर पड़ रहा है. बढ़ती कीमत को देखकर लोग सब्जियों की मात्रा में कटौती कर रहे है. थोड़े समय के लिए हरी सब्जियां खाना छोड़ने के मूड में दिख रहे हैं.

ये हैं राजधानी रांची में सब्जियों के दाम:

  1. परवल: 80 रुपये/किलो
  2. करेला:75 से 80 रुपये/किलो
  3. कटहल: 60 से 70 रुपये/किलो
  4. सोजिना: 50 से 60रुपये/किलो
  5. भिंडी: 85 से 90 रुपये/किलो
  6. गाजर: 25 से 35 रुपये/किलो
  7. कद्दू: 30 से 40 रुपये/किलो
  8. झींगा: 60 से 80 रुपये/किलो
  9. खीरा: 30 से 40 रुपये/किलो
  10. बैगन: 35 से 40 रुपये/किलो
  11. शिमला: 70 से 80रुपये/किलो
  12. बंधा कोबी: 20 रुपये/किलो
  13. फूल कोबी: 10 से 20 रुपये/किलो
  14. बिन:30 से 35 रुपये/किलो
  15. अरबी: 40 से 45 रुपये/किलो
  16. मिर्च: 75 से 85 रुपये/किलो
  17. लहसून:80 से 90 रुपये/किलो
  18. मूली: 20 से 25 रुपये/किलो
  19. टमाटर: 15 से 20 रुपये/किलो
  20. मटर: 20 से 30 रुपये/किलो
Last Updated :Mar 14, 2023, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details