झारखंड

jharkhand

राजधानी के जानलेवा गड्ढे, जाम के कारण ट्रैफिक पुलिस भी है परेशान

By

Published : Jul 1, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 7:35 PM IST

राजधानी रांची में जानलेवा गड्ढे से अब आम लोगों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस परेशान है. इन गड्ढों के कारण जहां एक ओर सड़क दुर्घटना की संख्या बढ़ गई है वहीं बरसात के समय में पानी भर जाने के कारण जाम की भी समस्या हो जाती है.

Potholes on roads of Ranchi
सड़क पर पानी के बीच ट्रैफिक पुलिस के जवान

देखें पूरी खबर

रांची: राजधानी रांची में बेहतरीन बन चुकी सड़कों पर एक बार फिर से अलग-अलग डिपार्टमेंट के द्वारा खुदाई कर विभिन्न तरह के काम करवाया जा रहे हैं. सड़क पर की गई खुदाई की वजह से एक तो सड़क हादसों की संख्या बढ़ गई है वहीं दूसरी तरफ बरसात में राजधानी में हर तरफ जाम भी लग जा रहा है. जाम के झाम से निपटने के लिए रांची के ट्रैफिक एसपी डीसी सहित तमाम डिपार्टमेंट्स को बकायदा खोदी गई सड़क की तस्वीर के साथ लेटर भेजा है ताकि सड़क की खुदाई कर उसे बिना भरे छोड़ देने से किस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, इसकी जानकारी अधिकारियों को हो सके.

बरसात शुरू, राजधानी के सभी प्रमुख सड़कों पर हैं गड्ढे:राजधानी की सड़कें जब चकाचक हो जाती है तभी सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट का काम अचानक शुरू हो जाता है और फिर बेहतरीन सड़कों को खोद खोद कर बर्बाद कर दिया जाता है. लेकिन अब तो बरसात शुरू हो चुकी है ऐसे में खोदी गई सड़क आम लोगों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के लिए भी मुसीबत बन गई. बरसात की वजह से सड़क पर खोदे गए गड्ढे में पानी भर जाता है ऐसे में लोग उस तरफ से जाने से बचते हैं. नतीजा यह होता है कि एक तरफ की पूरी की पूरी सड़क ही बंद हो जाती है और लोग दूसरी तरफ से चलने लगते हैं, जिसकी वजह से पूरे शहर में जाम लग जाता है. ऐसा नहीं है कि राजधानी के कुछ प्रमुख सड़कों पर इस तरह की समस्याएं है. रांची ट्रैफिक पुलिस ने जो रिपोर्ट तैयार की है उसके हिसाब से तो राजधानी में 50 से अधिक प्रमुख सड़कों पर खुदाई की गई है जिसकी वजह से बरसात में आम लोगों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

फोटो के साथ रिपोर्ट बना कर भेजी:राजधानी में इस समय कुछ निजी और कुछ सरकारी विभागों के द्वारा सड़क पर खुदाई कर काम किया जा रहा है. कई जगह ऐसे भी चिन्हित किए गए हैं जहां काम तो खत्म हो गया लेकिन सड़क पर खोदे गए गड्ढे को भरा नहीं गया. ऐसे में जब इन सड़कों पर जाम लगता है तो सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना ट्रैफिक पुलिस के जवानों को करना पड़ता है. वहीं सड़क पर हादसे भी सामने आते रहते हैं. ऐसे में रांची के ट्रैफिक एसपी ने बाकायदा सभी सड़कों पर खुदे हुए गड्ढों की तस्वीर खींच कर एक रिपोर्ट तैयार की है. हर फोटो में यह जिक्र किया गया है कि इन गड्ढों की वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

गड्ढों को भरने के लिए बकायदा ट्रैफिक एसपी के द्वारा रांची के डीसी और विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों को खराब सड़क की फोटो को लगाकर पत्र भेजा गया है, पत्र में लिखा गया है कि शहर के विभिन्न मार्गो में सड़क चौड़ीकरण, नाली निर्माण का कार्य होने से जगह-जगह पर सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं. जिसमें बरसात का पानी भर जाने से वाहनों के परिचालन वनवे के तहत किया जाता है. इन कारणों से सुगम यातायात व्यवस्था करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जरूरी है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाई जाए.

34 जगहों की तस्वीर भेजी गई:ट्रैफिक पुलिस के द्वारा राजधानी के कुल 34 स्थानों की तस्वीर खींचकर विभिन्न डिपार्टमेंट के वरीय अधिकारियों के पास भेजी गई है. तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राजधानी रांची की प्रमुख सड़कों का क्या हाल है. अक्सर बड़े वाहन इन गड्ढों में फंस जाते हैं. वहीं, बाइक सवार से लेकर कार चालक भी इस वजह से हादसों का शिकार होते रहते हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने एक तरह त्राहिमाम संदेश भेजा है कि इन सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया जाए, क्योंकि पूरी बरसात अभी बाकी है.

Last Updated : Jul 1, 2023, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details