झारखंड

jharkhand

तपती रांची पर राहत की फुहार, तेज हवा और बारिश से लोगों को राहत

By

Published : May 21, 2022, 2:24 PM IST

Updated : May 21, 2022, 3:31 PM IST

रांची में कई दिनों की झुलसाने वाली गर्मी से लोगों को राहत मिली है. रांची में तेज हवा के साथ बारिश से कई जगड़ पेड़ गिरने से लोगों को परेशानी भी हो रही है. रांची मौसम विभाग के द्वारा अगले दो दिनों तक खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

rain-in-ranchi-after-scorching-heat
रांची में बारिश

रांची: राजधानी में कई दिनों की झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है. रांची समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. बारिश से जहां लोगों को राहत मिली है वहीं कई जगहों पर पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिरने से लोगों को परेशानी भी हो रही है. सहजानंद चौक और हरमू स्थित मुक्तिधाम के बीच सड़क पर कई पेड़ की डालियां टूट कर गिर गई है. जिस वजह से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा.

देखें वीडियो

बता दें कि रांची मौसम केंद्र ने बारिश को लेकर दो दिनों 22 और 23 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसका असर झारखंड के विभिन्न जिलों में पड़ने की संभावना है. रांची मौसम विभाग के अनुसार रांची समेत पश्चिम सिंहभूम बोकारो धनबाद जामताड़ा लातेहार लोहरदगा रामगढ़ देवघर और गिरिडीह जिले में अगले 1 से 3 घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश और गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इसके साथ ही 24 मई को भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई गई है.

Last Updated : May 21, 2022, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details