झारखंड

jharkhand

Women's Asian Championship Trophy 2023: रांची की स्वच्छता से लोग खुश, कहा- बाकी दिनों में भी हो ऐसी व्यवस्था

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2023, 10:07 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 10:25 AM IST

वींमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 को देखते रांची नगर निगम और जिला प्रशासन साफ-सफाई पर काम कर रहा है. लोग इस पर जहां एक ओर खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं बाकी दिनों में भी ऐसी ही व्यवस्था रखने की अपील कर रहे हैं.

Womens Asian Championship Trophy 2023
Womens Asian Championship Trophy 2023

रांची की स्वच्छता से लोग खुश

रांची:राजधानी रांची में वींमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस मैच को देखने के लिए देशभर से लोग रांची पहुंच रहे हैं. टूर्नामेंट को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से साफ-सफाई की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. नगर निगम की ओर से मोरहाबादी मैदान के आसपास दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को दुकान लगाते समय नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये एप्रिन पहनने का निर्देश दिया गया है. नगर निगम के इस आदेश के बाद मोरहाबादी के आसपास के सभी दुकानदारों एप्रिन पहनकर ही काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Women's Asian Champions Trophy 2023: हाथियों की कुल माता को बनाया गया शुभंकर, जानिए बेतला की हथिनी जूही क्यों है खास

निगम की ओर से जारी इस आदेश के बाद दुकानदार इन नियमों का पालन कर खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं स्थानीय लोग भी निगम की इस पहल को बेहतर बता रहे हैं. मोरहाबादी में दुकानों पर बैठकर चाय-नाश्ता कर रहे लोगों ने बताया कि वींमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी टूर्नामेंट को देखते हुए निगम की ओर से यह पहल की गयी है, जबकि ऐसी व्यवस्था आम दिनों में भी रहनी चाहिए.

मोरहाबादी घूमने आये लोगों ने कहा कि एशियन टूर्नामेंट को देखते हुए निगम जिस तरह से सख्त कार्रवाई कर रहा है और दुकानदारों पर नजर रख रहा है, उसकी जितनी तारीफ की जाये कम है. ऐसी व्यवस्था अन्य मोहल्लों में भी की जानी चाहिए. मोरहाबादी में दुकान चला रहे राजेंद्र मुंडा कहते हैं कि अभी सफाई हो रही है, क्योंकि विदेश से खिलाड़ी रांची पहुंच गये हैं. जिला प्रशासन 10 दिनों तक रहने वाले इन विदेशी खिलाड़ियों के सामने भारत की बेहतर छवि बनाने का भी ख्याल रख रहा है, इसलिए दुकानदारों और स्थानीय लोगों के सामने साफ-सफाई बनाए रखने को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है.

मोरहाबादी के पास समय बिताने आए छात्रों ने बताया कि 27 नवंबर से पहले के समय की बात करें तो यहां साफ-सफाई को लेकर कोई सख्ती नहीं थी, स्थानीय लोग और दुकानदार इधर-उधर कूड़ा फेंक देते थे. जिसके कारण हर जगह गंदगी थी और निगम के लोगों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन आज जब विदेशियों के सामने अपने शहर का सम्मान बढ़ाने की बात आती है तो निगम के लोग देर रात तक सफाई में लगे रहते हैं, जो निश्चित तौर पर सराहनीय है. लेकिन अगर ऐसी ही साफ-सफाई आम दिनों में भी बनी रहे, तो निश्चित तौर पर रांची बेहतर शहरों की श्रेणी में शामिल हो जायेगा.

गौरतलब है कि एशियन हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने आए कई विदेशी खिलाड़ी भी शहर भ्रमण के लिए निकलते हैं, ऐसे में उनकी नजर में रांची को स्वच्छ शहरों की श्रेणी में रखना निगम और जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती है लेकिन इन सबके बावजूद निगम और जिला प्रशासन के लोग साफ-सफाई को बेहतर बनाए हुए हैं. नगर निगम के साफ-सफाई के बेहतर काम को देखकर स्थानीय लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं, लेकिन लोगों का एक ही सवाल है कि जब साफ-सफाई के मानकों का खास ख्याल रखा जाता है तो आम दिनों में क्यों नहीं.

Last Updated : Oct 31, 2023, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details