झारखंड

jharkhand

Palamu Suicide Case: परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, कहा- ताना देकर करते थे परेशान

By

Published : Jun 15, 2022, 2:04 PM IST

पलामू में बच्चों के साथ महिला के आत्महत्या (Suicide in Palamu) मामले की जांच चल रही है. इस घटना में मृतका के पिता का बयान आया है, जिसमें उन्होंने ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

Palamu Suicide Case
Palamu Suicide Case

पलामू: जिला के नीलांबर पीतांबरपुर थाना क्षेत्र बसौरा में एक मां और उसके दो मासूम बच्चों की मौत से इलाके में मातम है. मंगलवार की रात बसौरा में रंजू देवी और उसके दो मासूम बच्चों का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ बरामद हुआ था. बताया जा रहा है कि मां ने दोनों बच्चों के साथ आत्महत्या की है. बुधवार को तीनों के शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में पोस्टमार्टम किया गया. घटना के वक्त सास सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी, वापस लौटने पर उसने देखा कि तीनों का शव फांसी के फंदे से झूल रहा है. थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. हालांकि, इस आत्महत्या की वजह मानसिक प्रताड़ना बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Suicide in Palamu: मां ने दो बच्चों के साथ लगाई फांसी, इलाके में मातम

पिता ने लगाया ये आरोप: मृतका रंजू देवी के पिता रामेश्वर सिंह ने बताया कि करीब 8 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी बसौरा के अमरनाथ सिंह के साथ कराई थी. उन्होंने बताया 31 दिसंबर 2020 में दामाद की मौत के बाद उनकी बेटी को लगातार ताने दिए जाते थे. कई बार मामले में पंचायत भी हुई है. उन्होंने बताया कि अक्सर उनकी बेटी को घर से निकालने की धमकी दी जाती थी. उन्होंने बताया कि ससुराल वाले दोनों बच्चों को रखकर और रंजू को घर से बाहर निकालने की धमकी देते थे. इसके अलावा बेटी रंजू किसी से भी मदद मांगती थी तो उसके चरित्र पर सवाल उठाते थे.

देखें पूरी खबर

ससुर ने कही ये बातें: वहीं मृतका के ससुर ने बताया कि वह अपने काम के लिए गुजरात जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में यह घटना हो गई है. वे किसी तरह लौटकर पलामू पहुंचे हैं. घर नहीं गए हैं, घर जाने के बाद पूरे मामले की जानकारी उन्हें मिलेगी. उन्होंने बताया कि घर की सारी जरूरतों को वो पूरा करते थे, बच्चों का खास ध्यान रखते थे. आत्महत्या क्यों की गई, उन्हें पता नहीं चल पा रहा है.

पलामू में लगातार रही है आत्महत्याएं:पलामू के विभिन्न इलाकों में लगातार आत्महत्या की घटनाएं हो रही हैं. एक साल पहले पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी थी. 2020 में पलामू में 60 से अधिक लोगों ने आत्महत्या की थी, जिसमें 25 से अधिक महिलाएं थी. 2021 में 48 से अधिक लोगों ने आत्महत्या की थी जिसमें 20 महिलाएं थी. 2022 में अब तक 40 से करीब लोगों ने आत्महत्या की है, जिसमें 15 से अधिक महिलाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details