झारखंड

jharkhand

रांची में हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2021, 10:44 PM IST

रांची में हथियार के दम पर लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार किया है. एसपी के मुताबिक अपराधी एक दर्जन से अधिक लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

four criminals arrested in ranchi
रांची में लूटपाट करने वाले अपराधी गिरफ्तार

रांची:रांची पुलिस ने हथियार के दम पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नरकोपी से चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है और कोरोना जांच के बाद सभी को जेल भेज दिया है. आरोपियों में रेहान अंसारी, आरिफ अंसारी, सोहेल अंसारी और अजहर अंसारी शामिल है.

यह भी पढ़ें:कोरोना का खौफ: चिट्ठी और पार्सल लेने से इनकार कर रहे लोग, दिल्ली-मुंबई के लिए डाक सेवा पर रोक

मुरतो गांव के पास लूटपाट करते थे अपराधी

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बेड़ो के नरकोपी जाने वाले रास्ते में घने जंगल में मुरतो गांव के पास चार अपराधी लूटपाट करते थे. इसकी सूचना के बाद बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम को घटनास्थल पर जाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर लूटपाट करने वाले अपराधियों की खोजबीन की. पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया जबकि दो मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ की गई और इसके बाद छापेमारी कर दोनों फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया गया.

कई वारदात को दे चुके हैं अंजाम

एसपी के मुताबिक लुटेरों के पास से चार हजार नकद, पर्स, मोबाइल, चाकू और एक बाइक बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान लुटेरों ने बताया कि वे नरकोपी और उसके आसपास के इलाकों में लूटपाट करते थे. सभी एक दर्जन से ज्यादा लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details